Gardening tips: लौकी की बेल में लद कर ‘दिन दूनी रात चौगुनी’ आएगी लौकी, पौधे में डालें एक कप ये चीज पड़ोसियों को भी बाटते-बाटते थक जाएंगे

On: Monday, May 5, 2025 10:00 AM
Gardening tips: लौकी की बेल में लद कर 'दिन दूनी रात चौगुनी' आएगी लौकी, पौधे में डालें एक कप ये चीज पड़ोसियों को भी बाटते-बाटते थक जाएंगे

अगर आपके लौकी के पौधे में भी लौकी नहीं लग रही फूल आते तो है लेकिन बार-बार झड़ जाते है तो पौधे में ये घोल जरूर डालें जिससे पौधा अनगिनत लौकी से लद जाएगा। तो चलिए जानते है कौन सी चीज है।

लौकी की बेल में लद कर आएगी लौकी

अक्सर कुछ लोगों के लौकी के पौधे में फूल तो आते है लेकिन पोषक तत्व के कमी से नीचे गिर जाते है जिससे पौधे में लौकी की उपज अच्छे से नहीं हो पाती है आज हम आपको एक ऐसी चीजों से बने फर्टिलाइजर के बारे में बता रहे है जो लौकी के पौधे में पोषक तत्व की कमी को तेजी से पूरा करता है इस फर्टिलाइजर को आप अपने घर में ही आसानी से पौधे के लिए तैयार कर सकते है। इसको पौधे में डालने से पौधे में दिन दूनी रात चौगुनी लौकी लद कर आने लगेगी।

यह भी पढ़े Gardening tips: मोगरे के पौधे में पत्तियों से ज्यादा नजर आएंगे चमचमाते फूल, बस पौधे में एक-एक चम्मच डालें ये 2 चीज, जाने नाम

लौकी के पौधे में डालें ये चीज

लौकी के पौधे में डालने के लिए हम आपको छाछ, हल्दी, आलू के छिलके से तैयार फर्टिलाइजर के बारे में बता रहे है ये फर्टिलाइजर लौकी के पौधे के लिए बहुत फायदेमंद साबित होता है क्योकि छाछ में कैल्शियम, फॉस्फोरस और पोटेशियम जैसे पोषक तत्व होते है जो पौधे को बीमारियों से बचाते है और पौधे की प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाते है। हल्दी पौधे के लिए एक प्राकृतिक कीटनाशक का काम करती है हल्दी में करक्यूमिन नामक एक यौगिक होता है जो लौकि के पौधे को कीड़ों से दूर रखता है हल्दी मिट्टी की संरचना और उर्वरता को बेहतर बनाने में भी मदद करती है। आलू के छिलके लौकी के पौधे के लिए एक उत्कृष्ट प्राकृतिक खाद है। क्योकि इसमें पोटेशियम, मैग्नीशियम, फास्फोरस और कई विटामिन जैसे पोषक तत्व भरपूर मात्रा में होते है जो पौधे में फूल झड़ने की समस्या को खत्म करते है।

कैसे करें उपयोग

लौकी के पौधे में छाछ, हल्दी, आलू के छिलके से तैयार फर्टिलाइजर का उपयोग बहुत ज्यादा लाभकारी साबित होता है इनका उपयोग करने के लिए एक लीटर पानी में आधा लीटर छाछ, एक चम्मच हल्दी और थोड़े आलू के छिलके को डालकर कुछ घंटे के लिए छोड़ देना है इस लिक्विड को छानकर लौकी के पौधे की मिट्टी में एक मग डालना है इसका उपयोग आप हफ्ते में एकबार कर सकते है। ऐसा करने से पौधे को पोषक तत्व मिलेंगे जिससे पौधे में अनगिनत लंबी और मुलायम लौकी लगेगी।

यह भी पढ़े Gardening Tips: रॉकेट की स्पीड से बढ़ेगा बोतल में लगा मनी प्लांट, बस पानी में 2 चम्मच डालें ये चीज गर्मियों में पौधे में निकलेगी अनगिनत नई पत्तियां, जाने नाम

Leave a Comment