ATM से कम नहीं इस फूल की खेती, कम लागत में छपेगा 3 साल तक अंधाधुन पैसा मार्केट में है खूब डिमांड, जाने नाम

On: Sunday, May 4, 2025 1:47 PM
ATM से कम नहीं इस फूल की खेती, कम लागत में छपेगा 3 साल तक अंधाधुन पैसा मार्केट में है खूब डिमांड, जाने नाम

इस फूल की खेती बहुत लाभकारी और मुनाफे वाली होती है क्योकि इसकी डिमांड बाजार में हर वक्त खूब होती है तो चलिए जानते है कौन से फूल की खेती है।

ATM से कम नहीं इस फूल की खेती

इस फूल की खेती किसानों के लिए ATM मशीन की तरह होती है क्योकि इसकी खेती से बहुत जबरदस्त कमाई होती है इस फूल की डिमांड बाजार में पूरे साल खूब होती है क्योकि इसके खूबसूरत फूलों का उपयोग कई डेकोरेशन की चीजों में होता है। इसके फूल बाजार में बहुत महंगे और डिमांडिंग होते है आप इसकी खेती से बहुत शानदार कमाई कर सकते है हम बात कर रहे है जरबेरा की खेती की ये एक बेहद खूबसूरत फूल है जिसका उपयोग गुलदस्ते बनाने और डेकोरेशन में बहुत होता है तो चलिए इसकी खेती के बारे में जानते है।

यह भी पढ़े Gardening Tips: गुलाब के पौधे के लिए संजीवनी बूटी से कम नहीं ये 2 चीजें, पौधें में डालते ही लद कर आना शुरू हो जाएंगे फूल, जाने नाम

जरबेरा की खेती

जरबेरा की खेती बहुत लाभकारी होती है जरबेरा की खेती के लिए जल निकासी वाली बलुई दोमट मिट्टी की आवश्यकता होती है अच्छे उत्पादन के लिए मिट्टी का pH 5.5 से 6.5 के बीच होना चाहिए। इसकी खेती के लिए खेत की 3 से 4 बार जुताई करनी चाहिए। इसके पौधे पहले नर्सरी में तैयार किये जाते है फिर खेत में रोपाई की जाती है। जरबेरा के पौधे 30-40 सेमी की दूरी पर लगाना चाहिए और पौधों को नियमित रूप से रोजाना पानी देना चाहिए। इसकी खेती में जैविक खाद का इस्तेमाल करना चाहिए। बुवाई के बाद इसकी फसल करीब 3 महीने में तैयार हो जाती है।

कितनी होगी कमाई

जरबेरा की खेती से बहुत जबरदस्त ताबड़तोड़ कमाई होती है क्योकि जरबेरा की डिमांड बाजार में बहुत होती है एक एकड़ में जरबेरा की खेती करने से लगभग 1-1.5 लाख फूल प्रति वर्ष प्राप्त किए जा सकते है आप इसकी खेती से आप लाखों रूपए की कमाई आराम से कर सकते है जरबेरा की खेती बहुत फायदेमंद साबित होती है इसलिए इसकी खेती जरूर करनी चाहिए।

यह भी पढ़े आलू को सालभर के लिए स्टोर करने का ये जुगाड़ है दमदार, एक मुट्ठी राख में मिला दें ये चीज 1 साल तक न होंगे अंकुरित न होंगे खराब, जाने नाम

Leave a Comment