इस लेख में आपको बताया गया है कि पशुशाला से मक्खी-मच्छर को कैसे दूर रखें जिसमें घर में रखी चीजों का इस्तेमाल किया गया है-
पशुशाला में मक्खी और मच्छर
पशुओं को मक्खी और मच्छर से बहुत ज्यादा नुकसान होता है। धीरे-धीरे उनकी सेहत बिगड़ती है। मक्खी और मच्छर दूध उत्पादन कम कर देते हैं। अगर पशुओं का पालन दूध उत्पादन के लिए कर रहे हैं, तो आपके लिए यह बड़ी समस्या खड़ी हो सकती है। लेकिन अगर आप समय पर कुछ सही कदम उठा लेंगे तो मक्खी और मच्छर पशुशाला से दूर रहेंगे और पशुओं को नहीं काटेंगे। पशु आराम से रह सकेंगे।
मक्खियाँ और मच्छर बीमारियाँ फैलाते हैं। जानवर आराम नहीं कर पाते और उनका खून चूसते हैं। मक्खियों और मच्छरों की वजह से जानवरों की त्वचा में खुजली होती है और लाल चकत्ते पड़ जाते हैं। कई बार तो कुछ कीड़े ऐसे होते हैं जिनके काटने से जानवर मर भी सकते हैं, वे बीमार हो जाते हैं। तो चलिए जानते हैं कुछ ऐसे उपाय जिससे आप घर में रखी चीज़ों का इस्तेमाल करके या आस-पास की चीज़ों को इकट्ठा करके, अपने जानवरों को मक्खियों और मच्छरों से बचा सकते हैं।

ज़रूरी चीज़ें
सबसे पहले आपको बता दें कि इस उपाय को करने के लिए किन चीज़ों की ज़रूरत पड़ेगी। जिसमें आपको तीन चीज़ों के सूखे पत्ते इकट्ठा करने होंगे, जिसमें पीपल, नीलगिरी जिसे सफ़ेदा/लिस्पिट/यूकेलिप्टस भी कहते हैं, और नीम के पत्ते। इसके अलावा आप ज़रूरत के हिसाब से कपूर की 2 से 5 टिकियाँ ले सकते हैं। साथ ही करीब 10 ग्राम अजवाइन और एक अंगीठी लें जिसमें आपको आग जलाना है।
यह भी पढ़ें-गेंदे के फूल बनेंगे फसलों के बॉडीगार्ड, छुट्टा जानवर, नीलगाय से करेंगे फसलों की सुरक्षा, जानिए 3 उपाय
पशुओं को मक्खी-मच्छर से बचाने का तरीका
अगर आप पशुशाला से मक्खियों और मच्छरों को भगाना चाहते हैं तो ऊपर बताई गई जरूरी चीजें लें, पीपल, यूकेलिप्टस, नीम के सूखे पत्ते, कपूर की 2 से 5 टिकिया, 10 ग्राम अजवाइन, आग में आग जलाकर उसमें ये सारी चीजें डाल दें, जिससे धुंआ निकलेगा और इस धुंआ से मक्खियां और मच्छर भाग जाएंगे, लेकिन यहां आपको धुंआ सिर्फ 15 मिनट तक ही करना है, इससे ज्यादा न करें।
लेकिन यहां आपको कुछ सावधानियां बरतनी होंगी जैसे कहीं आग न लग जाए, इसे ऐसी जगह रखें जहां आस-पास कोई कपड़ा या ऐसी कोई चीज न हो जिससे आग लग जाए और इस धुंआ से पशुओं को कोई नुकसान न पहुंचे, लेकिन बेहतर होगा कि आप इसे 15 मिनट से ज्यादा न रखें, इस धुंआ से मक्खियां और मच्छर खत्म होंगे। अगर समस्या अधिक है तो दिन में दो बार कर सकते है। इसमें अधिक खर्चा नहीं आएगा।

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद