मार्केट में धडल्ले से बिक रही शिमला मिर्च की ये किस्म, खेती से किसानों को बना रही लखपति, जाने नाम

On: Friday, May 2, 2025 5:05 PM
मार्केट में धडल्ले से बिक रही शिमला मिर्च की ये किस्म, खेती से किसानों को बना रही लखपति, जाने नाम

शिमला मिर्च की ये किस्म मार्केट में बहुत डिमांडिंग होती है इसकी खेती में लागत कम और मुनाफा बहुत ज्यादा अधिक होता है तो चलिए जानते है कौन सी किस्म है।

मार्केट में खूब बिक रही शिमला मिर्च की ये किस्म

शिमला मिर्च की ये किस्म की खेती किसानों के लिए बहुत ज्यादा लाभकारी साबित होती है क्योकि इसकी डिमांड और कीमत दोनों ही बाजार में बहुत अधिक मात्रा में होती है शिमला मिर्च की इस किस्म का उपयोग बड़े-बड़े होटलों में कई डिशों को बनाने में खूब होता है। इसकी खेती में ज्यादा लागत नहीं आती है आप इसकी खेती से बहुत जबरदस्त कमाई कर सकते है हम बात कर रहे है लाल शिमला मिर्च की खेती की ये मार्केट में बहुत डिमांडिंग होती है तो चलिए इसकी खेती के बारे में अच्छे से जानते है।

यह भी पढ़े मई में खाली पड़े खेत से बने लखपति, छींट दें इस सब्जी के बीज 50 दिनों में खेती से धड़ाधड़ आएंगे लाखों, जाने नाम

लाल शिमला मिर्च की खेती

लाल शिमला मिर्च की खेती बहुत फायदेमंद होती है इसकी खेती के लिए पहले नर्सरी में बीज से पौधे तैयार किये जाते है फिर खेत में रोपाई की जाती है। इसकी खेती के लिए अच्छी जल निकासी वाली बलुई दोमट मिट्टी अच्छी होती है जब इसके पौधे 10-12 सेमी के हो जाएं तब उन्हें खेत में रोपण कर देने चाहिए। पौधों को एक दूसरे से लगभग 40-50 सेमी की दूरी पर लगाना चाहिए। इसकी खेती में गोबर की खाद का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। बुवाई के बाद इसकी फसल करीब 80-90 दिन में तैयार हो जाती है।

कितनी होगी कमाई

लाल शिमला मिर्च की खेती से बहुत जबरदस्त कमाई होती है क्योकि ये बाजार में बहुत बिकती है लाल शिमला मिर्च की कीमत हरी शिमला मिर्च बहुत से ज्यादा होती है एक एकड़ में लाल शिमला मिर्च की खेती करने से करीब 8-15 टन तक पैदावार हो सकती है आप इसकी खेती से 4 से 5 लाख रूपए की कमाई आराम से कर सकते है। लाल शिमला मिर्च की खेती बहुत ज्यादा मुनाफे वाली होती है।

यह भी पढ़े Gardening Tips: गर्मियों में पौधों को भूलकर भी ये खाद देने से बचें, हरे भरे होने की जगह सुख कर लकड़ी हो जाएंगे पौधे, जाने नाम

Leave a Comment