Gardening Tips: इन 2 FREE की खाद के आगे FAIL है महंगे-महंगे फर्टिलाइजर, मिट्टी में डालते ही मुरझाए पौधे होंगे हरे-भरे, जाने नाम

On: Friday, May 2, 2025 1:00 PM
Gardening Tips: इन 2 FREE की खाद के आगे FAIL है महंगे-महंगे फर्टिलाइजर, मिट्टी में डालते ही मुरझाए पौधे होंगे हरे-भरे, जाने नाम

ये खाद पौधों के लिए बहुत लाभकारी होती है क्योकि इसमें कई पोषक तत्व के गुण बहुत ज्यादा होते है जो मुरझाए पौधों को बहुत झट से हरा भरा स्वस्थ बना देते है तो चलिए जानते है कौन सी खाद है।

2 FREE की खाद के आगे FAIL है महंगे उर्वरक

अक्सर लोग पौधों को हरा भरा रखने के लिए तरह-तरह के महंगे फर्टिलाइजर का उपयोग करते है जो पौधों को कुछ देर के लिए हरा भरा तो कर देते है लेकिन मिट्टी की उर्वकता को खत्म कर देते है जब तक पौधों में केमिकल फर्टिलाइजर का असर रहता है पौधे हरे दिखते है लेकिन जब असर खत्म हो जाता है तो पौधे की पत्तियां पीली होने लगती है और पौधा मरने लगता है इसलिए पौधों में केमिकल फर्टिलाइजर का उपयोग ज्यादा नहीं करना चाहिए। आज हम आपको एक ऐसे जैविक फर्टिलाइजर के बारे में बता रहे है एक दम मुफ्त होता है इन खाद को मिट्टी में डालने से पौधों को भरपूर पोषण मिलता है।

मिट्टी में डालें ये खाद मुरझाए पौधे होंगे हरे-भरे

बगीचे में लगे सभी पौधों में डालने के लिए हम आपको केले और नीम के पत्तों से बनी खाद के बारे में बता रहे है ये एक प्राकृतिक और जैविक खाद है केले के तने और पत्तों में पोटेशियम, फास्फोरस, नाइट्रोजन और कैल्शियम जैसे महत्वपूर्ण पोषक तत्वों की अच्छी मात्रा होती है जो पौधे को मजबूत बनाते है और स्वस्थ रखते है नीम के पत्तों में प्राकृतिक कीटनाशक गुण होते है जो पौधों को कीटों और बीमारियों से बचाने में फायदेमंद साबित होते है नीम के पत्तों में एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-फंगल, और एंटी-इंफ्लेमेटरी तत्व होते है। जो पौधों को रोग कीड़ों से बचाने के लिए जरुरी होते है।

कैसे करें उपयोग

पौधों में केले और नीम के पत्तों से बनी खाद का उपयोग बहुत ज्यादा उपयोगी और लाभकारी साबित होता है इनका उपयोग करने के लिए केले और नीम के सूखे पत्तों को पौधे की मिट्टी के उपर डालकर बिछा देना है और उपर से भुरभुरी मिट्टी को डालकर पानी की सिंचाई करनी है ऐसा करने से पौधों को जरुरी पोषक तत्व मिलेंगे और मिट्टी की उर्वकता बढ़ेगी और गर्मियों में पौधों की जड़ों में सीधी धूप भी नहीं पड़ेगी।

यह भी पढ़े Gardening Tips: गर्मियों में पौधों को भूलकर भी ये खाद देने से बचें, हरे भरे होने की जगह सुख कर लकड़ी हो जाएंगे पौधे, जाने नाम

Leave a Comment