ये लिक्विड फर्टिलाइजर गर्मियों के मौसम में नींबू के पौधे में फलों की उपज को बढ़ाने के लिए बहुत असरदार और लाभकारी साबित होता है तो चलिए जानते है कौन सा फर्टिलाइजर है।
गर्मियों में नींबू की उपज होगी दोगुनी
गर्मियों के मौसम में नींबू की जरूरत घरों में बहुत होती है क्योकि इसका सबसे ज्यादा इस्तेमाल जूस शरबत जैसी चीजों में खूब होता है अक्सर कई बार नींबू के पौधे में फूल और छोटे-छोटे फल झड़ने की काफी समस्या देखने को मिलती है ऐसे में नींबू की बंपर पैदावार में गिरवाट होती है आज हम आपको नींबू के पौधे के लिए एक ऐसे लिक्विड फर्टिलाइजर के बारे में बता रहे है जो नींबू के पौधे में फल फूल झड़ने की समस्या को जड़ से खत्म कर देता है इस फर्टिलाइजर को आप अपने घर में ही आसानी से तैयार कर सकते है। तो चलिए इस फर्टिलाइजर के बारे में विस्तार से जानते है।

नींबू के पौधे में डालें ये घोल
नींबू के पौधे में डालने के लिए हम आपको एलोवेरा, प्याज के छिलके, चाय पत्ती और सरसों की खली से तैयार लिक्विड फर्टिलाइजर के बारे में बता रहे है एलोवेरा पौधे के लिए एक प्राकृतिक उर्वरक के रूप में काम करता है ये पौधे की जड़ों को ठंडा रखता है और विकास को बढ़ावा देता है प्याज के छिलके में सल्फर, पोटेशियम और फास्फोरस जैसे पोषक तत्व होते है जो पौधे में फल लगने की प्रक्रिया को तेज करते है और फलों के आकार और स्वाद को भी बेहतर बनाते हैं। चाय पत्ती में नाइट्रोजन, पोटेशियम और टैनिन जैसे पोषक तत्व होते है जो मिट्टी को समृद्ध करते है और पौधे में फल फूल झड़ने की समस्या को कम करते है सरसों की खली नींबू के पौधे में फलों की पैदावार को कई गुना बढ़ाती है और पौधे को कीट रोग से बचाती है।
कैसे करें उपयोग
नींबू के पौधे में एलोवेरा, प्याज के छिलके, चाय पत्ती और सरसों की खली से तैयार लिक्विड फर्टिलाइजर का उपयोग बहुत ज्यादा उपयोगी और लाभकारी साबित है इसको तैयार करने के लिए एलोवेरा के 2 से टुकड़े, प्याज के छिलके, एक चम्मच चाय पत्ती और 50 ग्राम सरसों की खली को मिक्सर में डालकर पीस लेना है फिर इस पेस्ट में 2 लीटर पानी डालकर इस लिक्विड फर्टिलाइजर को नींबू के पौधे की मिट्टी में डालना है और पत्तियों और फूलों में स्प्रे करना है ऐसा करने से पौधे को जरुरी पोषक तत्व मिलेंगे जिससे पौधे में फल और फूल मजबूत होंगे जिससे फूल झड़ने की समस्या से छुटकारा मिलेगा।