Gardening tips: स्पाइडर प्लांट में डालें एक चम्मच ये चीज, 1 भी पत्ती पीली नहीं पड़ेगी हरी भरी पत्तियों से खूब घना होगा पौधा, जाने नाम

On: Tuesday, April 29, 2025 1:00 PM
Gardening tips: स्पाइडर प्लांट में डालें एक चम्मच ये चीज, 1 भी पत्ती पीली नहीं पड़ेगी हरी भरी पत्तियों से खूब घना होगा पौधा, जाने नाम

ये चीज स्पाइडर प्लांट में नई पत्तियों के विकास के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद साबित होती है इसमें कई पोषक तत्व के गुण होते है तो चलिए जानते है कौन सी चीज है।

हरी भरी पत्तियों से घना होगा स्पाइडर प्लांट

स्पाइडर प्लांट एक खूबसूरत पत्तियों वाला पौधा है अक्सर गर्मियों के मौसम में इस पौधे की पत्तियां पीली होने लगती है जिससे पौधे की खूबसूरती कम हो जाती है और पौधा अच्छे से ग्रो नहीं हो पाता है आज हम आपको स्पाइडर प्लांट के लिए एक ऐसी चीज के बारे में बता रहे है जो पौधे को हरा भरा करने के लिए बहुत लाभकारी साबित होती है ये चीज आपको आपके घर में ही आसानी से मिल जाएगी इसके पोषक तत्व पौधे को भरपूर पोषण देने का काम करते है तो चलिए जानते है कौन सी चीज है।

स्पाइडर प्लांट में डालें ये चीज

स्पाइडर प्लांट में डालने के लिए हम आपको चाय पत्ती के बारे में बता रहे है चाय पत्ती स्पाइडर प्लांट के लिए बहुत फायदेमंद साबित होती है क्योकि चाय पत्ती में नाइट्रोजन, पोटेशियम और टैनिन जैसे पोषक तत्व होते है जो पौधे को स्वस्थ रखने में मदद करते है इसको पौधे में डालने से पौधे की पत्तियां चमकदार और हरी होती है चाय पत्ती में प्राकृतिक कीटनाशक गुण होते है जो पौधे को कीटों से बचाने में भी फायदेमंद होते है चाय पत्ती मिट्टी की गुणवत्ता में भी बहुत सुधार करती है जिससे स्पाइडर प्लांट की ग्रोथ अच्छी होती है और पौधा घना होता है।

कैसे करें उपयोग

स्पाइडर प्लांट में चाय पत्ती का उपयोग बहुत ज्यादा उपयोगी और लाभकारी साबित होता है इसका उपयोग करने के लिए आप यूज़ की चाय पत्ती का उपयोग भी कर सकते है चाय छानने के बाद जो चाय पत्ती बच जाती है उसे पानी से धोकर धूप में सूखा लें फिर एक चम्मच चाय पत्ती को पौधे की मिट्टी में डालें। ऐसा करने से पौधे को पोषक तत्व प्राप्त होंगे जिससे पौधे की पत्तियां पीली नहीं पड़ेगी। इसका उपयोग पौधे में आप महीने में 3 बार कर सकते है।

यह भी पढ़े Gardening Tips: करी पत्ते का पौधा होगा बरगद जैसा खूब घना, पौधे की मिट्टी में डालें ये सफ़ेद पानी, हर डाल में निकलेगी नई-नई पत्तियां, जाने नाम

Leave a Comment