मुनाफा ही मुनाफा! भीषण गर्मी में ये सब्जी की खेती सिर्फ 60 दिनों में किसानों को कर देगी मालामाल, मार्केट में है तगड़ी डिमांड, जाने नाम

On: Monday, April 28, 2025 6:49 PM
मुनाफा ही मुनाफा! भीषण गर्मी में ये सब्जी की खेती सिर्फ 60 दिनों में किसानों को कर देगी मालामाल, मार्केट में है तगड़ी डिमांड, जाने नाम

इस सब्जी की खेती बेहद कम लागत में बहुत ज्यादा शानदार कमाई कराती है इसकी डिमांड बाजार में बहुत होती है तो चलिए जानते है कौन सी सब्जी है

गर्मी में ये सब्जी की खेती कर देगी मालामाल

तोरई की खेती बहुत फायदेमंद मानी जाती है लेकिन इसकी खेती में अच्छी किस्म का चुनाव करना बहुत जरुरी काम होता है आज हम आपको तोरई की एक उच्च उपज देने वाली लोकप्रिय किस्म के बारे में बता रहे है ये वैरायटी कई रोगों के प्रति प्रति रोधी होती है आपको बता दें ये किस्म अपनी अधिक उपज और गुणवत्ता के कारण किसानों के बीच लोकप्रिय है आप इसकी खेती से बहुत जबरदस्त कमाई कर सकते है हम बात कर रहे है तोरई की कल्याणपुर हरी वैरायटी की खेती की ये तोरई की एक लोकप्रिय किस्म है तो चलिए इसकी खेती के बारे में जानते है।

कैसे करें खेती

अगर आप तोरई की कल्याणपुर हरी वैरायटी की खेती करना चाहते है तो आपको इसकी खेती के बारे में अच्छे से जानना होगा जिससे आपको खेती करने में कोई परेशानी नहीं होगी। तोरई की कल्याणपुर हरी वैरायटी की खेती के लिए जल निकासी वाली मिट्टी अच्छी होती है इसकी बुवाई से पहले खेत को तैयार करने के लिए खेत की गहरी जुताई करनी चाहिए और मिट्टी में गोबर की खाद डालनी चाहिए। इसकी खेती में फसल को कीटों से बचाने के लिए उचित नियंत्रण उपाय करना चाहिए बुवाई के बाद इसकी फसल करीब 60 दिनों में तैयार हो जाती है।

कितनी होगी पैदावार

अगर आप तोरई की कल्याणपुर हरी वैरायटी की खेती करते है तो आपको इसकी खेती से बहुत बंपर पैदावार और कमाई देखने को मिलेगी एक हेक्टेयर में तोरई की कल्याणपुर हरी वैरायटी की खेती करने से करीब 200 से 220 क्विंटल की उपज देखने को मिलती है आप इसकी खेती से लाखों रूपए की कमाई आराम से सकते है ये तोरई की एक उच्च उपज देने वाली किस्म है किसानों को इसकी खेती जरूर करनी चाहिए। तोरई की कल्याणपुर हरी वैरायटी की खेती बहुत लाभकारी साबित होती है।

यह भी पढ़े Gardening Tips: करी पत्ते का पौधा होगा बरगद जैसा खूब घना, पौधे की मिट्टी में डालें ये सफ़ेद पानी, हर डाल में निकलेगी नई-नई पत्तियां, जाने नाम

Leave a Comment