करी पत्ता है कीड़े के चपेट में ? तो छिड़क दें ये घोल, कीड़े हो जाएंगे गोल, जानिये करी पत्ता के पौधे को कीटों से कैसे बचाएं

करी पत्ता है कीड़े के चपेट में ? तो छिड़क दें ये घोल, कीड़े हो जाएंगे गोल, जानिये करी पत्ता के पौधे को कीटों से कैसे बचाएं। जिससे पौधा सूखने ना पाएं।

करी पत्ता में लग जाते है ये कीड़े

करी पत्ता का पौधा ज्यादातर लोग अपने घरों में लगाते हैं। करी पत्ता सेहत के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होता है। इसका इस्तेमाल लोग नाश्ते और दाल में छौंका लगाने के लिए भी मुख्य तौर पर करते है। लेकिन बरसात के समय करी पत्ता में कीड़ों का प्रकोप देखने को मिलता है, और यह आम बात है। जिसमें आपको बता दे की स्पाइडर माइट्स, एफिड्स, कैटरपिलर और व्हाइटफ़्लाइज़ आदि कीड़े लग जाते हैं। तो चलिए जानते इनसे छुटकारा पाने के लिए करी पत्ता के पौधे में कौन-सा घोल छिड़कना चाहिए।

करी पत्ता है कीड़े के चपेट में ? तो छिड़क दें ये घोल, कीड़े हो जाएंगे गोल, जानिये करी पत्ता के पौधे को कीटों से कैसे बचाएं

यह भी पढ़े- बरसात में गमले में काई और मिट्टी में कीड़े लगने की समस्या आ रही है तो तुरंत कर लें यह उपाय, नहीं सूखेंगे पौधे

करी पत्ता के पौधे को कीटों से कैसे बचाएं ?

नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार जाने कड़ी पत्ता के पौधे को कीटों से बचाने के लिए क्या करें।

  • करी पत्ता के पौधे से कीट भगाने के लिए यहां पर नीम के तेल का उपाय बताया गया है।
  • जिसके लिए आपको एक स्प्रे बोतल लेना है।
  • उसमें पानी भरना होगा और फिर एक से दो बड़ा चम्मच नीम का तेल उसमें डाल दीजिए।
  • इसके अलावा यहां पर आपको कुछ बूँद डिश शॉप भी डालना होगा।
  • इन तीनों चीजों को अच्छे से मिक्स करके आप इस घोल को पौधों पर छिड़क सकते हैं।
  • इस गोल का इस्तेमाल आप 7 से 14 दिनों के अंतराल में कर सकते हैं।

यह भी पढ़े- पौधा ना सूखेगा, ना लगेगा कोई रोग, घर पर बनाके डालें ये हींग की खाद, जानिये हींग से खाद और कीटनाशक बनाने का तरीका

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद