ये फूलों के पौधे घर की खूबसूरती बढ़ाने के लिए जाने जाते है इन पौधों को घर के में जरूर लगाना चाहिए जिससे घर का वातावरण खुशनुमा और सकारात्मक होता है तो चलिए जानते है कौन से पौधे है।
घर में लगाएं ये फूल के पौधे
अक्सर कुछ लोगों को बागबानी का बहुत ज्यादा शौक होता है और अपने घर के बगीचे, बालकनी, छत और सीढ़ियों में तरह तरह के पौधे लगाना बहुत पसंद करते है। आज हम आपको कुछ ऐसे खूबसूरत पौधों के बारे में बता रहे है जिनको आप घर के अंदर और बाहर दोनों जगह आसानी से लगा सकते है इन पौधों में बहुत सुंदर और मनमोहक फूल खिलते है जो अपनी सुंदरता से लोगों को आकर्षित करते है और घर की खूबसूरती में चार चांद लगा देते है तो चलिए जानते है कौन से पौधे है।
लोबेलिया प्लांट
लोबेलिया एक खूबसूरत फूल वाला पौधा है इसे नीला कार्डिनल फूल के नाम से भी जाना जाता है इस पौधे को आप अपने घर के अंदर बाहर दोनों जगह आसानी से लगा सकते है। इसे ज्यादा धूप की जरूरत नहीं होती है। लोबेलिया प्लांट में नीले रंग के बहुत सुंदर फूल खिलते है जो घर की खूबसूरती को कई गुना बढ़ाने का काम करते है। ये पौधा आपको नर्सरी में आसानी से मिल जायेगा। लोबेलिया के पौधे को घर में जरूर लगाना चाहिए।

हार्डी जिरेनियम प्लांट
हार्डी जिरेनियम एक बारहमासी पौधा है जो अपने सुंदर फूलों और आसानी से उगने के लिए जाना जाता है इस पौधे में सफेद, गुलाबी, बैंगनी और नीले रंग के बहुत मनमोहक फूल खिलते है ये पौधा विभिन्न परिस्थितियों में उग सकता है इस पौधे को ज्यादा देखभाल की जरूरत नहीं होती है। ये पौधा आपको किसी भी पौधों की नर्सरी आसानी से मिल जाएगा। हार्डी जिरेनियम को नियमित रूप से पानी देना चाहिए लेकिन मिट्टी में जल भराव नहीं होने देना चाहिए।

कैम्पैनुला का पौधा
कैम्पैनुला एक सुंदर बारहमासी पौधा है जो घंटी के आकार के फूलों के लिए जाना जाता है कैम्पैनुला के पौधे में बहुत ज्यादा खूबसूरत फूल खिलते है जो अपनी सुंदरता से किसी का भी मन अपनी ओर आकर्षित कर सकते है इस पौधे को घर में जरूर लगाना चाहिए जिससे घर को एक सुंदर लुक मिलता है कैम्पैनुला के फूल नीले, बैंगनी, गुलाबी और सफेद रंग के होते है कैम्पैनुला को अच्छी जल निकासी वाली मिट्टी पसंद होती है। इसे गमले में आसानी से लगा सकते है।


नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद