Gardening Tips: करी पत्ते का पौधा होगा बरगद जैसा खूब घना, पौधे की मिट्टी में डालें ये सफ़ेद पानी, हर डाल में निकलेगी नई-नई पत्तियां, जाने नाम

On: Sunday, April 27, 2025 10:00 PM
Gardening Tips: करी पत्ते का पौधा होगा बरगद जैसा खूब घना, पौधे की मिट्टी में डालें ये सफ़ेद पानी, हर डाल में निकलेगी नई-नई पत्तियां, जाने नाम

ये चीज करी पत्ते के पौधे को घना बनाने के लिए बहुत फायदेमंद साबित होती है क्योकि इसमें मौजूद तत्व पौधे को नुट्रिशन देने का काम करते है तो चलिए जानते है कौन सी चीज है।

करी पत्ते का पौधा होगा खूब घना

करी पत्ते के पौधे को हरा भरा करने के लिए पोषक तत्व से भरपूर फर्टिलाइजर की जरूरत होती है आज हम आपको एक ऐसे फर्टिलाइजर के बारे में बता रहे है जो करी पत्ते के पौधे के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद साबित होता है इस फर्टिलाइजर को आप अपने घर में ही आसानी से तैयार कर सकते है इसमें कई पोषक तत्व के गुण होते है जो पौधे के लिए महत्वपूर्ण माने जाते है इसका उपयोग पौधे में करना बहुत आसान होता है। गर्मियों के मौसम में करी पत्ते को पौधे को नियमित रूप से पानी देना चाहिए।

करी पत्ते के पौधे में डालें ये सफ़ेद पानी

करी पत्ते के पौधे में डालने के लिए हम आपको चावल के मांड के बारे में बता रहे है चावल का मांड पौधे के लिए एक प्राकृतिक उर्वरक है जो पौधे की वृद्धि, ग्रोथ और स्वास्थ्य को बढ़ावा देता है चावल के मांड में प्रोटीन, फाइबर, कैल्शियम, फास्फोरस, आयरन, जिंक, पोटेशियम जैसे कई पोषक तत्व के गुण होते है जो पौधे को पोषण देते है जिससे पौधे में नई पत्तियों का विकास होता है और पौधा कीट रोग से भी मुक्त रहता है इससे पौधे की जड़ों को भी मजबूती मिलती है। इसके अलावा करी पत्ते के पौधे को गोबर की खाद भी जरूर देनी चाहिए गोबर की खाद से मिट्टी की उर्वरता में सुधर होता है।

कैसे करें उपयोग

करी पत्ते के पौधे में चावल के मांड का उपयोग बहुत उपयोगी और लाभकारी साबित होता है इसका उपयोग करने के लिए चावल को बनाते समय जो मांड निकलता है उसे आधे लीटर पानी में मिलाकर करी पत्ते के पौधे की मिट्टी में गुड़ाई करके डालना है। चावल के मांड को महीने में 2-3 बार उपयोग करने से पौधे को बेहतर परिणाम मिलेंगे। इसलिए महीने में सिर्फ 2 बार इसका उपयोग पौधे में करना है जिससे पौधा हरा भरा खूब घना होगा। इसके अलावा आप करी पत्ते के पौधे की मिट्टी में गोबर की खाद जरूर डालें।

यह भी पढ़े Gardening tips: सिर्फ 1 पत्ती से उगेंगे मोगरा-अमरूद-पान के पौधे, बीज कलम की भी नहीं पड़ेगी जरूरत, जाने पत्ती से पौधा लगाने का तरीका

Leave a Comment