Gardening tips: घर में लगाएं ये खूबसूरत पौधे, सुख-समृद्धि में होगी तेजी से वृद्धि दिन दूनी रात चौगुनी होगी तरक्करी, जाने नाम

On: Sunday, April 27, 2025 8:00 PM

वास्तु के अनुसार ये पौधे घर में जरूर लगाने चाहिए जिससे घर में सुख समृद्धि आती है तो चलिए जानते है कौन से पौधे है।

घर में लगाएं ये खूबसूरत पौधे

वास्तु शास्त्र के अनुसार कुछ पेड़ पौधे घर के लिए बहुत ज्यादा शुभ माने जाते है ये पौधे न केवल दिखने में बहुत सुन्दर होते है बल्कि ये सेहत के लिए भी फायदेमंद साबित होते है। इन पौधों की पत्तियों में कई औषधीय तत्वों के गुण होते है इन पौधों को घर में लगाने से घर का वातावरण अच्छा रहता है और प्रदूषित हवा शुद्ध होती है इन्हे ज्यादा देखभाल की भी जरूरत नहीं होती है इनकी पत्तियां और फूल घर की शोभा को बढ़ाते है।

तुलसी का पौधा

वास्तु के अनुसार तुलसी का पौधा घर में जरूर लगाना चाहिए इस पौधे में भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी का वास होता है तुलसी के पौधे में कई औषधीय पोषक तत्व के गुण होते है जो कई बिमारियों को जड़ से खत्म करते है। तुलसी के पौधे को घर के आंगन बालकनी या छत पर जरूर लगाना चाहिए इसे आप बीज के माध्यम से भी ग्रो कर सकते है। तुलसी के पौधे को नियमित रूप से धूप और पानी की आवश्यकता होती है।

पारिजात का पौधा

पारिजात एक खूबसूरत और खुशबूदार वाला फूल का पौधा है पारिजात के पौधे को बहुत शुभ और पवित्र माना जाता है इस पौधे में नारंगी डंडी वाले बहुत सुंदर फूल खिलते है जो पूरे घर को अपनी खुशबू से महका देते है इस के पौधे को ज्यादा देखभाल की जरूरत भी नहीं होती है। इस पौधे को घर में लगाने से घर का वातावरण सकारात्मक ऊर्जा से भरा हुआ होता है और घर में सुख समृद्धि आती है।

अपराजिता का पौधा

वास्तु के अनुसार अपराजिता के पौधे को भी घर में जरूर लगाना चाहिए इसके फूल भगवान शिव को अति प्रिय होते है अपराजिता के पौधे में नीले और सफ़ेद रंग के फूल खिलते है इसके नीले फूलों की चाय सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होती है अपराजिता के पौधे को जल निकासी वाली मिट्टी में लगाना चाहिए और धूप में रखना चाहिए। अपराजिता के पौधे गोबर की खाद जरूर डालनी चाहिए। इसे शंखपुष्पी, बटरफ्लाई पी और विष्णुक्रांता भी कहा जाता है।

यह भी पढ़े Gardening tips: मात्र 10 रूपए के खर्च से मोगरे के पौधे की हर डाल में खिलेंगे अनगिनत फूल, बस पौधे में डालें ये 3 स्पेशल चीजें, जाने नाम

Leave a Comment