यह कृषि यंत्र फटाफट खेत से साफ कर देगी खरपतवार, मिनटों में होगा घंटो का काम, उत्पादन मिलेगी बंपर जमीन ले पाएगी सांस

On: Sunday, April 27, 2025 12:32 PM
पावर वीडर

इस लेख में आपको एक ऐसे कृषि यंत्र के बारे में जानकारी दी जा रही है जो खरपतवार को फटाफट खेत से हटा देती है मिट्टी की निराई गुड़ाई कर देती है-

खरपतवार की समस्या

खरपतवार किसानों के सामने बहुत बड़ी चुनौती है। इससे उत्पादन भी घट जाता है, खेत की मिट्टी खराब होती है, खरपतवार किसान द्वारा उगाई गई फसल से खाद पानी और सूर्य की रोशनी में भी हिस्सेदारी करने लगती है जिससे सारा पोषण खींचकर खुद ग्रहण कर लेती है। खरपतवार के कारण रोग, बीमारी, कीट आदि फसल में ज्यादा होने के आसार रहते हैं। लेकिन खरपतवार निकालना मुश्किल भरा काम होता है। किसानों को मजदूर लगाने पड़ते हैं। जिससे भारी खर्च बैठता है। खरपतवार नाशक का छिड़काव करना पड़ता है, जिससे मिट्टी भी खराब होती है और फसल पर भी पूरा असर पड़ता है।

खरपतवार हटाने वाला यंत्र

खरपतवार हटाने के लिए कृषि यंत्र का इस्तेमाल कर सकते हैं। कई ऐसे आधुनिक यंत्र आ गए हैं जो खरपतवार फटाफट हटा देते हैं, और मिट्टी की निराई गुड़ाई कर देते हैं। जिसमें आज हम बात कर रहे हैं पावर वीडर की आपको बता दे की पावर वीडर खरपतवार हटाने, मिट्टी को भुरभुरा बनाने का काम करता है। पावर वीडर का इस्तेमाल इस समय गन्ने और केले की खेती करने वाले किसान कर सकते हैं। इसके अलावा अन्य सब्जी और फलों की खेती करने वाले किसान भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

यह भी पढ़े- गोबर खाद का करेंगे इस्तेमाल तो 31,500 रु किसानों को देगी सरकार, प्रशिक्षण के साथ प्रमाण पत्र भी मिलेगा, जाने किन कागजातों के साथ करना है आवेदन

कीमत और सब्सिडी

पावर वीडर की कीमत की बात करें तो अलग-अलग कंपनी और उसकी क्षमता के आधार पर कीमत अलग हो सकती है। जिसमें 45000 से लेकर ₹100000 तक में पावर वीडर मिलते हैं। जिन पर सरकार 50 से लेकर 80% तक की सब्सिडी देती है। केंद्र से लेकर विभिन्न राज्य सरकारें भी कृषि यंत्र अनुदान योजना चला रही है जिसके बारे में नजदीकी कृषि विभाग में संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़े-पशुओं के लिए छत बनाने के लिए पशुपालकों को सरकार दे रही है 1 लाख 60 हजार रुपये, जानें किन दस्तावेजों के साथ कहां करें आवेदन

Leave a Comment