अंडे खा लिए तो छिलके से बना लीजिये खाद, जानिए अंडे के छिलके से बनी खाद के फायदे और बनाने का तरीका

अंडे खा लिए तो छिलके से बना लीजिये खाद, जानिए अंडे के छिलके से बनी खाद के फायदे और बनाने का तरीका। जिससे घर पर ही मिल जाए फ्री की खाद।

फ्री की खाद

अगर आपने घर में गमले या जमीन पर पेड़-पौधे लगा रखे हैं तो उनकी अच्छी ग्रोथ के लिए आपको खाद डालना पड़ता होगा। लेकिन आजकल बाजार में महंगी-महंगी खाद मिलती है, तो ऐसे में आप अंडे के छिलके की खाद बना सकते हैं। हम रोजाना फ्री की खाद बनाने के बारे में जानते हैं। जिसमें आज हम अंडे के छिलके से बनी खाद के बारे में जानेंगे। क्योकि अंडा खाने के बाद लोग छिलका फेक देते है तो इससे बनी खाद मुफ्त की हुई। तो चलिए सबसे पहले जान लेते हैं कि अंडे के छिलके से बनी खाद के कौन-कौन से फायदे मिलते हैं।

अंडे खा लिए तो छिलके से बना लीजिये खाद, जानिए अंडे के छिलके से बनी खाद के फायदे और बनाने का तरीका

यह भी पढ़े-करी पत्ता है कीड़े के चपेट में ? तो छिड़क दें ये घोल, कीड़े हो जाएंगे गोल, जानिये करी पत्ता के पौधे को कीटों से कैसे बचाएं

अंडे के छिलके से बनी खाद के फायदे

नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार अंडे के छिलके से बनी खाद के फायदे जानेंगे।

  • अंडा इंसानों की सेहत के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होता है। इस तरह इसके छिलके पौधों को भी पोषक तत्व देते हैं। आपको बता दें की मिट्टी में अगर कैल्शियम की कमी होती है तो वह इसे पूरा कर देते हैं। जिससे पौधों में कैल्शियम की कमी नहीं होती है।
  • कैल्शियम के अलावा मैग्नीशियम, पोटेशियम जैसे पोषक तत्व भी अंडे के छिलके में होते हैं।
  • अगर अंडे के छिलके मिट्टी में मिलाए जाते हैं तो पानी की निकासी बढ़िया से होती है।
  • अंडे के छिलके डालने से पौधों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ जाती है।

अंडे के छिलके से खाद कैसे बनायें

अंडे के छिलके से खाद बनाने के लिए सबसे पहले आप अंडे के छिलके इकट्ठा कर लेंगे और उन्हें अच्छे से साफ कर लेंगे। उसके बाद तीन से चार दिन तक उन्हें धूप में सुखा लेंगे इसके बाद मिक्सर ग्राइंडर में पीसकर पाउडर बना लेंगे। धूप में अच्छे से सुखा लेंगे तो पाउडर बनाने में दिक्कत नहीं होगी और फिर इस पाउडर का इस्तेमाल पौधों में कर सकते हैं। कुछ लोग तो अंडे के छिलके को तोड़कर भी मिट्टी में मिला देते हैं।

यह भी पढ़े-बरसात में गमले में काई और मिट्टी में कीड़े लगने की समस्या आ रही है तो तुरंत कर लें यह उपाय, नहीं सूखेंगे पौधे

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद