पौधा ना सूखेगा, ना लगेगा कोई रोग, घर पर बनाके डालें ये हींग की खाद, जानिये हींग से खाद और कीटनाशक बनाने का तरीका

पौधा ना सूखेगा, ना लगेगा कोई रोग, घर पर बनाके डालें ये हींग की खाद, जानिये हींग से खाद और कीटनाशक बनाने का तरीका। जिससे बाजार से खाद न खरीदना पड़े।

पौधे में आ रही पत्ते पीले होने की समस्या ?

घर पर अगर आपने पौधे लगा रखे हैं तो आपको पता ही होगा कि खाद और कीटनाशक का खर्चा भी आता है। लेकिन अगर आप चाहे तो घर पर ही खाद के साथ-साथ कीटनाशक बना सकते हैं। जिसमें हम रोजाना नए-नए खाद और कीटनाशक के बारे में जानते हैं।

जिन्हें लोग अपने घर पर मुफ्त में बना सकते हैं। जिसमें अगर आपके पौधों में अब पत्ते पीले होने की समस्या आ रही है या पौधा सूख रहा है, कोई रोग लग रहा है तो उसके लिए आज हम एक बेहतरीन खाद और कीटनाशक बनाने के बारे में जानेंगे। जिसे आप घर के किचन में रखी चीजों से ही बना सकते हैं। तो चलिए जानते हैं हींग से खाद कैसे बनेगी।

पौधा ना सूखेगा, ना लगेगा कोई रोग, घर पर बनाके डालें ये हींग की खाद, जानिये हींग से खाद और कीटनाशक बनाने का तरीका

यह भी पढ़े- खरीफ सीजन में धान के बजाय इस फसल की खेती में किसानों को होगा अधिक मुनाफा, जानिये इसकी खेती का सही तरीका

हींग से खाद बनाने का तरीका

नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार घर पर हींग से बनाये खाद, जो कीटनाशक का भी करेगा काम।

  • अगर आपके पौधे कमजोर हो रहे हैं, पत्ते पीले पड़ रहे हैं तो आप हींग से बनी खाद डाल सकते हैं।
  • हींग से खाद बनाने के लिए आपको एक गिलास छांछ में आधा चम्मच हींग मिलाना है।
  • इसे अच्छे से मालकर घोल तैयार कर लेना है।
  • फिर आप इस मिश्रण को एक स्प्रे बोतल में भरकर पौधों में छिड़क सकते हैं।
  • यह एक लिक्विड फर्टिलाइजर का काम करेगी।
  • आप पौधों की मिट्टी में इसे डाल सकते हैं।

इस तरह यह खाद बड़े ही आसानी से बन जायेगी। इसमें ना ज्यादा कुछ मिलाना है ना ही मेहनत करनी है।

यह भी पढ़े- लखपति-करोड़पति सब बना देगी यह खेती, जानिए कहां मिलेगा चंदन का पौधा और इसकी खेती से जुड़ी पूरी जानकारी

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद