गर्मियों में करी पत्ते का पौधा सही से ग्रो नहीं हो रहा तो ये खाद का उपयोग पौधे में जरूर करें जिससे पौधे में कई लाभ देखने को मिलेंगे तो चलिए जानते है कौन सी खाद है।
सूखा हुआ करी पत्ता होगा दोबारा हरा-भरा
अक्सर कुछ लोगों को करी पत्ता के पौधे से बहुत शिकायत होती है की ये पौधा नर्सरी से घर लाने के बाद सुख जाता है या सही से ग्रोथ नहीं कर पाता है आज हम आपको एक ऐसी तरल खाद के बारे में बता रहे है जो करी पत्ता के पौधे के लिए बहुत ज्यादा फ़ायदेमदं साबित होती है इस खाद में कई पोषक तत्व के गुण बहुत ज्यादा मात्रा में मौजूद होते है जो पौधे को पोषण देने का काम करते है करी पत्ते के पौधे को धूप में 3 से 5 घंटे के लिए रखना चाहिए।

करी पत्ते के पौधे में डालें ये खाद
करी पत्ते के पौधे में डालने के लिए हम आपको प्याज के छिलके और दही से बने तरल उर्वरक के बारे में बता रहे है प्याज के छिलके में नाइट्रोजन, फास्फोरस और पोटेशियम जैसे महत्वपूर्ण पोषक तत्व होते है जो करी पत्ता के पौधे की वृद्धि के लिए आवश्यक होते है प्याज के छिलके के पानी में मौजूद जीवाणुनाशक गुण करी पत्ता के पौधे को कीटों से बचाने में फायदेमंद साबित होते है दही करी पत्ते की ग्रोथ को बढ़ाने और घना बनाने के लिए बहुत लाभकारी होती है दही में मौजूद अच्छे बैक्टीरिया पौधे को पोषण देते है और एक प्राकृतिक कीटनाशक के रूप में भी काम करते है।
कैसे करें उपयोग
करी पत्ते के पौधे में प्याज के छिलके और दही से बने तरल उर्वरक का उपयोग बहुत ज्यादा उपयोगी और प्रभावी होता है इसको तैयार करने के लिए प्याज के छिलकों को पानी में 12 घंटे के लिए भिगो दें फिर पानी को छानकर प्याज के छिलकों को अलग कर दें। इस पानी एक चम्मच दही को मिलाकर करी पत्ते के पौधे की मिट्टी में डालें। ऐसा करने से पौधे को पोषक तत्व मिलेंगे जिससे पौधा घना होगा।