Gardening tips: गर्मियों में तुलसी के पौधे में लगी चीटियां होंगी चुटकियों में गायब, बस किचन में रखी ये चीज पौधे की मिट्टी में डालें, और देखें शानदार कमाल

On: Tuesday, April 22, 2025 1:00 PM
Gardening tips: गर्मियों में तुलसी के पौधे में लगी चीटियां होंगी चुटकियों में गायब, बस किचन में रखी ये चीज पौधे की मिट्टी में डालें, और देखें शानदार कमाल

ये चीज तुलसी के पौधे में लगी चींटी कीड़े मकड़े सबको खत्म करने के लिए बहुत फ़ायदेमदं साबित होती है तो चलिए जानते है कौन सी चीज है।

तुलसी के पौधे में लगी चीटियां होंगी चुटकियों में गायब

गर्मियों के मौसम में ठंडक के लिए चीटियां तुलसी के पौधे की मिट्टी और पत्तियों में झुंड बना कर चढ़ना उतरना करती रहती है और पत्तियों में अपना घर बना लेती है ऐसे में पौधे को काफी नुकसान पहुंचता है इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए हम आपको आज एक ऐसी चीज के बारे में बता रहे है जो तुलसी के पौधे के लिए बहुत फायदेमंद साबित होती है ये चीज आपको आपके घर में ही आसानी से मिल जाएगी इसमें कई तत्व के गुण होते है जो पौधे को चींटी, कीड़े-मकोड़े से बचाव करता है इसका इस्तेमाल करने से तुलसी के पौधे में लगी सारी चीटियां चुटकियों में गायब हो जाती है तो चलिए जानते है कौन सी चीज है।

यह भी पढ़े Gardening tips: गर्मी में मुरझाए हुए पुदीना में जान फूंक देगी ये 1 रूपए की चीज, हरी भरी पत्तियों से घना हो जाएगा पौधा, जाने नाम

तुलसी के पौधे में डालें ये चीज

तुलसी के पौधे में डालने के लिए हम आपको दालचीनी के बारे में बता रहे है तुलसी के पौधे में दालचीनी का उपयोग मुख्य रूप से चीटियों को दूर भगाने और पौधे को फंगल और जीवाणु संक्रमण से बचाने के लिए किया जाता है। दालचीनी की खुशबू चींटियों को बिलकुल पसंद नहीं होती है जिससे चीटियां इसकी महक से पौधे से कोसों दूर रहती है दालचीनी में एंटीफंगल और एंटीबैक्टीरियल गुण भरपूर मौजूद होते है जो पौधे को स्वस्थ रखने में मदद करते है। तुलसी के पौधे में दालचीनी का उपयोग जरूर करना चाहिए।

कैसे करें उपयोग

तुलसी के पौधे में दालचीनी का उपयोग बहुत ज्यादा उपयोगी और प्रभावी साबित होता है इसका उपयोग करने के लिए एक चम्मच दालचीनी पाउडर को एक लीटर पानी में घोलकर तुलसी के पौधे में स्प्रे करना है इसके अलावा आप दालचीनी की लकड़ी को भी तुलसी के पौधे की मिट्टी में रख रखते है ऐसा करने से तुलसी के पौधे में लगी सारी चींटी कीड़े सब खत्म हो जायेंगे और पौधा हरा भरा रहेगा। दालचीनी पौधों के लिए एक प्राकृतिक कीटनाशक का काम करती है।

यह भी पढ़े Gardening tips: गुलाब के पौधे में डालें ये 5 सस्ती खाद, सैकड़ों फूलों से लद जाएगा पौधा फूल का साइज भी होगा दोगुना बड़ा महक उठेगी बगिया

Leave a Comment