नींबू की इस किस्म की खेती बहुत फायदेमंद साबित होती है इसकी खेती में ज्यादा लागत नहीं आती है और कमाई कई सालों तक बहुत जबरदस्त होती है तो चलिए जानते है कौन सी किस्म है।
अप्रैल में नींबू की इस किस्म की करें खेती
नींबू की इस किस्म की खेती किसानों के लिए फायदे सौदा होती है क्योकि इसकी खेती में साल में दो बार फलों की बंपर पैदावार मिलती है इसकी डिमांड बाजार में खूब होती है क्योकि इसका इस्तेमाल अचार, मुरब्बा, और कई प्रोडक्ट्स को बनाने में खूब होता है आप इसकी खेती से बहुत शानदार कमाई कर सकते है हम बात कर रहे है नींबू की कागजी कलां किस्म की खेती की ये नींबू की एक किस्म है जो अपनी विशेषताओं के लिए जानी जाती है। इसका फल थोड़ा छोटा होता है और पकने पर पीला हो जाता है। इसका गुद्दा रस से भरा होता है तो चलिए इसकी खेती के बारे में जानते है।

कैसे करें खेती
नींबू की कागजी कलां किस्म की खेती बहुत ज्यादा लाभकारी होती है इसकी खेती के लिए अच्छी जल निकासी वाली गहरी दोमट मिट्टी सबसे उपयुक्त होती है मिट्टी का pH मान 6.5 से 7.0 के बीच होना चाहिए। नींबू की कागजी कलां किस्म के पौधे पहले नर्सरी में तैयार किये जाते है फिर खेत में रोपाई की जाती है इसकी खेती में गोबर की खाद का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। रोपाई के बाद इसका पेड़ करीब 2 से 3 साल में फल देने लगता है।
कितनी होगी पैदावार
अगर आप नींबू की कागजी कलां किस्म की खेती करते है तो आपको इसकी खेती से बहुत शानदार पैदावार देखने को मिलेगी नींबू की कागजी कलां किस्म का एक पेड़ करीब 50-55 किलोग्राम फल देता है एक एकड़ में आप इसकी खेती से लाखों रूपए की कमाई आराम से कर सकते है इसका पेड़ साल में 2 बार फल देता है। इसकी खेती जरूर करनी चाहिए।