सिर्फ 15 रुपए का ये जुगाड़ गर्मियों में पौधों को पानी देगा, लंबी छुट्टी लेकर घर में ताला लगा दें, ये water dropper बूंद-बूंद पानी देता रहेगा

On: Tuesday, April 22, 2025 9:00 AM
water dropper

घर से बाहर घूमने जाना चाहते हैं, लेकिन पौधों में पानी कौन देगा यह चिंता है, तो ₹15 का यह जबरदस्त जुगाड़ आपकी मदद करेगा-

गर्मी में पौधों के पानी की चिंता

गर्मी में अधिकतर लोग घूमने जाते हैं क्योंकि इस समय बच्चों की छुट्टी भी रहती है। लेकिन घर में जो बागवानी कर रखी है, पौधे लगा रखे है उनकी चिंता होती है कि उन्हें पानी कौन देगा। क्योंकि गर्मियों में ज्यादा पानी की जरूरत होती है, तो अगर आपको भी कहीं छुट्टी मनाने जाना है, तो पौधों की चिंता करने की जरूरत नहीं है। हम समय-समय पर आपको बागवानी से जुड़ी टिप्स देते रहते हैं। जिसमें आज हम आपको एक वायरल जुगाड़ का वीडियो दिखाने जा रहे है जिससे गर्मी में पौधों को पानी देने की चिंता दूर होती है।

₹15 का जुगाड़

यह जुगाड़ सिर्फ ₹15 में मिलता , इसलिए ज्यादा खर्चा भी नहीं आएगा और मजबूत है तो सालों साल चलेगा भी। इसे ऑनलाइन घर बैठे मंगा सकते हैं। इस जुगाड़ का नाम वाटर ड्रॉपर (water dropper) है। दरअसल, प्लास्टिक की बोतल में ढक्कन की जगह इस वाटर ड्रॉपर को सेट किया जाता है, और फिर उसे मिट्टी में लगा दिया जाता है। जिससे बोतल में भरा पानी आपके द्वारा सेट किए गए सेटिंग के अनुसार जाता रहेगा। आप जितना चाहे उतना पानी का फ्लो निर्धारित कर सकते हैं।

लगातार बूंदे गिरे या थोड़ी-थोड़ी देर में कुछ पानी की बूंदे गिरे, तो इससे क्या होगा कि कुछ दिन एक बोतल मे भरा पानी गमले में जाता रहेगा जिससे पौधा सूखेगा नहीं।

यह भी पढ़े- रसोई का कचरा बन जाएगा मनी प्लांट का टॉनिक, गर्मी में रफ़्तार के साथ बढ़ेगा मनी प्लांट, इन 2 चीजों का मिश्रण पौधे में करेगा जादू

वीडियो में देखें कैसे करें इस्तेमाल

नीचे लगा वीडियो आप देख सकते हैं, उसमें इस water dropper को इस्तेमाल करके दिखाया गया है। गमले में लगे पौधों को सूखने से बचाने का यह जुगाड़ कमाल का है। इसे मीशो से द्वारा ऑर्डर कर सकते हैं। वहां पर सस्ते में मिल जा रहा है। फिर प्लास्टिक की पुरानी बोतलों में इसे सेट कर सकते हैं।

यह भी पढ़े- मोगरा नई कलियों और फूलों से भर जाएगा, पौधे का विकास होगा रॉकेट की स्पीड से, रसोई में रखी 1 चम्मच यह चीज मिट्टी में मिला दे फिर देखें कमाल

Leave a Comment