रसोई का कचरा बन जाएगा मनी प्लांट का टॉनिक, गर्मी में रफ़्तार के साथ बढ़ेगा मनी प्लांट, इन 2 चीजों का मिश्रण पौधे में करेगा जादू

गर्मी में अगर मनी प्लांट का विकास रुका हुआ है तो चलिए आपको बताते हैं रसोई में रखी उन 2 चीजों के बारे में जिन्हें मिलाकर पौधे को पोषण दिया जा सकता है।

मनी प्लांट में आने वाली समस्याएं

मनी प्लांट आसानी से लगाया जा सकता है, मिट्टी में या पानी में भी मनी प्लांट का पौधा लग जाता है, और अच्छा चलता भी है। अगर कुछ छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखा जाए सही से देखभाल की जाए तो। लेकिन कुछ कारणों के वजह से कभी-कभी पोषक तत्वों की कमी की वजह से पौधे का विकास रुक जाता है, पत्तियां पीले होकर गिरने लगती हैं इससे पौधे की पूरी शोभा खराब हो जाती है। लेकिन इसके लिए आपको महंगी खाद खरीदने की जरूरत नहीं है आप घर पर रखी चीजों से भी पौधे को पोषण दे सकते हैं तो चलिए उसके बारे में जानते हैं।

रसोई में रखी ये 2 चीज मनी प्लांट में डालें

मनी प्लांट को पोषण देने के लिए आपको यहां पर हम दो चीज बताने जा रहे हैं। जिन्हें मनी प्लांट में डालने से पौधे का विकास अच्छे से होगा। जिसमें से एक चीज तो ऐसी है जिसे रोजाना घर में फेंक दिया जाता है। दरअसल हम उस पानी की बात कर रहे हैं जो अनाज या सब्जी धोने के बाद फेंक देते हैं, तो आप उस पानी को मनी प्लांट में दे सकते हैं। जिसके लिए क्या करना है कि जब आप चावल दाल या फिर सब्जी धोते हैं तो उस पानी को एक बर्तन में इकट्ठा कर लीजिए, उसके बाद इसमें एक और चीज मिलानी है तो चलिए उसके बारे में जानते हैं।

यह भी पढ़े- गुड़हल में सैकड़ो फूल खिलेंगे, मिलीबग के साथ अन्य कीट पौधे से हट जाएंगे, जानें वाशिंग पाउडर का कमाल

8-10 चम्मच पानी में यह चीज डालें

अनाज साफ करने के बाद जो उसका पानी होता है उसमें आप 8 से 10 चम्मच कच्चा दूध मिला लीजिए। अगर आपके पास कच्चा दूध नहीं है तो पका हुआ दूध भी ले सकते हैं। इसमें एक लिटर अनाज के पानी में 8-10 चम्मच कच्चा दूध डालना है। अच्छे से मिलाना है इसके बाद स्प्रे बोतल में भर लीजिए। मनी प्लांट की पूरी पत्तियों में स्प्रे कर दीजिए, और पानी बचता है तो उसे मिट्टी में भी डाल दीजिए। इन दोनों चीजों से मनी प्लांट के पत्तियां चमकदार होगी, और उनका आकार बड़ा होगा, पौधे का विकास भी अच्छा होगा। आप इसे सप्ताह में एक बार दे सकते हैं।

इस समय धूप तेज होती है तो मनी प्लांट छाँव में रखे, धूप से पत्तियां जल जाती है। पानी जब पौधे में दें तो पूरा नहला दें पौधे को।

यह भी पढ़े- मोगरा नई कलियों और फूलों से भर जाएगा, पौधे का विकास होगा रॉकेट की स्पीड से, रसोई में रखी 1 चम्मच यह चीज मिट्टी में मिला दे फिर देखें कमाल

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद 

Leave a Comment