मोगरे के पौधे का विकास रुका हुआ है, या फूल नहीं खिल रहा है तो चलिए आपको एक सस्ती, सरल खाद के बारे में बताते हैं जिसका इस्तेमाल करके फूल ज्यादा ले सकते हैं-
मोगरा फूल
मोगरा सफेद रंग का खुशबूदार फूल होता है, मोगरा लगाने का समय मार्च से नवंबर के बीच में होता है। यानी कि इस समय लगा सकते हैं कटिंग के द्वारा। इसके अलावा आपको पता ही होगा गर्मी में ही मोगरा अधिक खिलता है, इसलिए इसमें खाद की भी जरूरत है तो अगर आपके पौधे में फूल नहीं खिल रहे या पौधे का विकास रुका हुआ है, नई कलियाँ नहीं बन रही या कलियां बनकर झड़ जा रही, फूल नहीं खिल रहा है, पत्तियां पीली हो रही है तो चलिए आपको बताते हैं खाद के बारे में जो की रसोई से मिल जाएगी।
रसोई में रखी 1 चम्मच यह चीज
रसोई में रखी एक चम्मच यह चीज अगर आप मोगरा के पौधे को देंगे तो मोगरा में खूब सारे फूल खिलने लगेंगे। पौधे का विकास अच्छे से होगा। दरअसल, चाय पत्ती की बात कर रहे है। यह एक चम्मच लें अगर ताजी चाय पत्ती का इस्तेमाल करें और इस्तेमाल की हुई चाय पत्ती डाल रहे हैं तो दो चम्मच ले सकते हैं। चाय पत्ती की खाद में नाइट्रोजन 4 %, पोटेशियम 0.25%, फॉस्फोरस 0.24% पाया जाता है जो कि पौधों के लिए संतुलित एनपीके का काम करता है।
इस्तेमाल की हुई चाय पत्ती से खाद बनाने के लिए आपको चाय बनाने के बाद उस चाय पत्ती को धो लेना है, जिससे उसमें लगा शक्कर अलग हो जाए। उसके बाद दो-तीन पानी ढोकर धूप में सुखाकर आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। चलिए अब जानते हैं इस खाद के रूप में कैसे पौधे को देना है।

यह भी पढ़े- गुड़हल में सैकड़ो फूल खिलेंगे, मिलीबग के साथ अन्य कीट पौधे से हट जाएंगे, जानें वाशिंग पाउडर का कमाल
पहले करें मिट्टी की गुड़ाई
चाय पत्ती देने के लिए आपको पहले मिट्टी की गुड़ाई कर लेनी है। मिट्टी की खुदाई करने से ऑक्सीजन जड़ों तक जाता है, और पौधे को खाद भी जल्दी मिलती है। इसके बाद आप चाय पत्ती को मिट्टी में मिला दीजिए।
गर्मी में मोगरा बढ़िया फूल देता है, 5 घंटे की धूप बर्दाश्त कर लेता है, नियमित रूप से इसे पानी दीजिए। जब मिट्टी के ऊपर की परत सूख जाए तभी पानी देना है। अधिक पानी नहीं देना है। पानी की निकासी बढ़िया होनी चाहिए। गमले में पानी रुकना नहीं चाहिए। अगर आपके पास गोबर की या वर्मी कंपोस्ट खाद है तो महीने के अंतराल में मिट्टी में मिलाये।