Gardening Tips: मनी प्लांट की मिट्टी में डालें ये चमत्कारी चीज, बड़े-बड़े पत्तों से लद जाएगी बेल दोगुना तेजी से होगा पौधे का विकास, जाने नाम

On: Friday, April 18, 2025 1:00 PM
Gardening Tips: मनी प्लांट की मिट्टी में डालें ये चमत्कारी चीज, बड़े-बड़े पत्तों से लद जाएगी बेल दोगुना तेजी से होगा पौधे का विकास, जाने नाम

ये चीज मनी प्लांट की ग्रोथ बढ़ाने के लिए बहुत फायदेमंद साबित होती है इसमें कई पोषक तत्व के गुण होते है जो पौधे को कीट फंगस से भी बचाते है तो चलिए जानते है कौन सी चीज है।

बड़े पत्तों से लद जाएगी मनी प्लांट की बेल

मनी प्लांट एक बहुत शुभ और खूबसूरत पत्तियों वाला पौधा है इस पौधे को हरा भरा रखने के लिए पोषक तत्व से भरपूर खाद की जरूरत होती है गर्मियों के मौसम में मनी प्लांट को नियमित रूप से पानी देना चाहिए और पौधे की मिट्टी में नमी बनाये रखना चाहिए। आज हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बता रहे है जो मनी प्लांट के लिए बहुत फायदेमंद साबित होती है ये चीज आपको बाजार में आसानी से मिल जाएगी इसमें पोषक तत्व के गुण होते है जो पौधे को भरपूर पोषण देते है जिससे पौधा स्वस्थ रहता है तो चलिए जानते है कौन सी चीज है।

यह भी पढ़े Gardening Tips: बैंगन के पौधे में लगे कीड़ों का होगा जड़ से खात्मा, पौधे में चूने के साथ मिलाकर डालें ये चीज अनगिनत बैंगन से झूल जाएगा पौधा

मनी प्लांट की मिट्टी में डालें ये चीज

मनी प्लांट की मिट्टी में डालने के लिए हम आपको गोबर की खाद और बोरेक्स पाउडर के बारे में बता रहे है गोबर की खाद मिट्टी को उपजाऊ बनाती है और पोषक तत्व को बढ़ाती है जिससे पौधे को सही से पोषण मिलता है। बोरेक्स पाउडर को पौधे बोरॉन नामक पोषक तत्व प्रदान करता है पौधे के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। बोरेक्स पाउडर मिट्टी की संरचना को भी बेहतर बनाता है। इन दोनों चीजों का उपयोग मनी प्लांट में जरूर करना चाहिए जिससे पौधे में कई लाभ देखने को मिलते है।

कैसे करें उपयोग

मनी प्लांट में गोबर की खाद और बोरेक्स पाउडर का उपयोग बहुत ज्यादा उपयोगी और लाभकारी साबित होता है इनका उपयोग करने के लिए पहले मनी प्लांट की मिट्टी की गुड़ाई करनी है फिर मिट्टी में 2 मुट्ठी गोबर की खाद और एक चम्मच बोरेक्स पाउडर को डालना है ऐसा करने से पौधे को जरुरी पोषक तत्व प्राप्त होंगे जिससे पौधे में नई पत्तियां आएंगी और पत्ती का साइज भी बड़ा होगा। ध्यान रहे बोरेक्स पाउडर का उपयोग महीने में सिर्फ एकबार ही करना है।

यह भी पढ़े Gardening Tips: गुलाब-गुड़हल के पौधे में डालें ये मुफ्त की चीज, अनगिनत फूलों से लद जाएगा पौधा कीटनाशक का भी करता है काम, जाने नाम

Leave a Comment