ये चीज मूंग की फसल में कीट नियंत्रण के लिए बहुत लाभकारी साबित होती है इसमें कई पोषक तत्व के गुण बहुत अधिक मात्रा में मौजूद होते है तो चलिए जानते है कौन सी चीज है।
मूंग की फसल में है कीट का प्रकोप
गर्मियों में मूंग की बुवाई मार्च के पहले दो हफ्तों के बीच की गई थी मूंग की फसल में कई प्रकार के कीट पाए जाते है जिनमें से बिहार रोयेंदार सूँड़ी, हरा फुदका, ब्लिस्टर बीटल, चित्तीदार सूँड़ी, फली बग, तना मक्खी और इल्ली है इन कीटों से फसल को नुकसान हो सकता है जिससे बंपर पैदावार में गिरावट होती है इसलिए इनके नियंत्रण के लिए समय रहते उचित उपाय करना आवश्यक होता है। आज हम आपको एक ऐसी दवा के बारे में बता रहे है जो फसल को कीट से बचाने में बेहद लाभकारी और असरदार साबित होती है

मूंग की फसल में इस चीज का करें छिड़काव
मूंग की फसल में कीट नियंत्रण के लिए हम आपको क्लोरेंट्रानिलिप्रोल 60 मिली दवा के बारे में बता रहे है ये एक कीटनाशक है जो मूंग की फसल में इल्ली, चित्तीदार सूँड़ी और अन्य कीटों को नियंत्रित करने के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद साबित होता है इसका उपयोग मूंग की फसल में कीट लगने पर जरूर करना चाहिए। जिससे फसल सुरक्षित रहती है और पैदावार बहुत जबरदस्त होती है।
कैसे करें उपयोग
मूंग की फसल में क्लोरेंट्रानिलिप्रोल 60 मिली दवा का उपयोग बहुत असरदार और उपयोगी साबित होता है क्लोरेंट्रानिलिप्रोल 60 मिली का उपयोग करते समय आपको खुराक और उपयोग के निर्देशों का ध्यान रखना चाहिए। प्रति एकड़ 60-80 मिलीलीटर कीटनाशक स्प्रे के रूप में इसे लागू कर सकते है इसका छिड़काव सुबह या शाम के समय करना चाहिए। ऐसा करने से मूंग की फसल में लगे कीट खत्म हो जाते है।
नोट: इस रिपोर्ट में दी गई जानकारी किसानों के निजी अनुभवों और सार्वजनिक रूप से उपलब्ध इंटरनेट स्रोतों पर आधारित है। किसी भी जानकारी का उपयोग करने से पहले कृषि विशेषज्ञों से परामर्श अवश्य करें।