Gardening Tips: गुलाब-गुड़हल के पौधे में डालें ये मुफ्त की चीज, अनगिनत फूलों से लद जाएगा पौधा कीटनाशक का भी करता है काम, जाने नाम

On: Wednesday, April 16, 2025 4:00 PM
Gardening Tips: गुलाब-गुड़हल के पौधे में डालें ये मुफ्त की चीज, अनगिनत फूलों से लद जाएगा पौधा कीटनाशक का भी करता है काम, जाने नाम

ये चीज बगीचे में लगे पौधों के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद साबित होती है क्योकि इसमें कई पोषक तत्व के गुण होते है जो पौधे को पोषण देने का काम करते है तो चलिए जानते है कौन सी चीज है।

अनगिनत फूलों से लद जाएंगे पौधें

अक्सर कुछ लोगों को पेड़ पौधे लगाने का बहुत शौक होता है और अपने घर के बगीचे बालकनी में तरह-तरह के पौधे लगाना पसंद करते है कई बार पौधों में मिलीबग कीड़े फंगस लगाने लगते है है जिससे पौधों में फूल आना कम हो जाते है और पौधे की ग्रोथ सही से नहीं हो पाती है आज हम आपको एक ऐसी चीज के बारे में बता रहे है जो गुलाब गुड़हल गेंदा सभी पौधों के लिए फायदेमंद साबित होती है इस चीज से पौधों ने केवल फूलों की पैदावार बढ़ती है बल्कि पौधे कीड़ों से मुक्त रहते है तो चलिए जनते है कौन सी चीज है।

यह भी पढ़े Gardening Tips: नींबू के पौधे में डालें ये एक चीज, फूल झड़ने और फल गिरने की समस्या से मिलेगा छुटकारा फूलों की कलियां होंगी मजबूत, जाने नाम

गुलाब-गुड़हल के पौधे में डालें ये चीज

बगीचे में लगे सभी पौधों में डालने के लिए हम आपको कोयले की राख के बारे में बता रहे है कोयले की राख पौधों के लिए बहुत फायदेमंद होती है ये मिट्टी की उर्वरता को बढ़ाती है और मिट्टी के पीएच स्तर को सुधारती है कोयले की राख में पोटेशियम, कैल्शियम, मैग्नीशियम और फास्फोरस जैसे कई आवश्यक पोषक तत्व होते है जो पौधे में फूलों की पैदावार को बढ़ाते है कोयले की राख में कीटनाशक और फंगीसाइड के गुण भी होते है जो पौधों को बीमारियों और कीटों से बचाने में मदद कर सकते है। कोयले की राख का इस्तेमाल पौधों में जरूर करना चाहिए।

कैसे करें उपयोग

पौधों में कोयले की राख का उपयोग बहुत ज्यादा उपयोगी और लाभकारी साबित होता है इसका उपयोग करने के लिए कोयले को पहले पीस लेना है फिर 2 लीटर पानी में इसके पाउडर को डालना है इसके बाद पौधों की मिट्टी की गुड़ाई करके पौधे में इसके घोल को डालना है ऐसा करने से पौधों को जरुरी पोषक तत्व मिलेंगे और पौधे में कीड़े भी नहीं लगेंगे। इसका उपयोग पौधों में महीने में 2 बार कर सकते है।

Leave a Comment