Gardening Tips: घर में मच्छर-मक्खी का नामोनिशान मिटा देंगे ये 3 पौधे, ऑक्सीजन और सुगंध का है पिटारा, जाने नाम और काम

ये पौधे घर में जरूर लगाने चाहिए इनके औषधीय गुण मच्छर-मक्खी को घर के आस के पास भी नहीं भटकने देते है तो चलिए जानते है कौन से पौधे है।

घर में मच्छर मक्खी नामोनिशान मिटा देंगे ये पौधे

आज हम आपको कुछ ऐसे पौधों के बारे में बता रहे है जो न केवल अच्छी खुशबू और ऑक्सीजन देते है बल्कि मच्छर-मक्खी को भी घर से कोसों दूर रखते है। ये पौधे सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होते है। ये घर की प्रदूषित हवा को एकदम शुद्ध करते है। इनकी पत्तियों और फूलों में कई जड़ी बूटी औषधि गुण होते है इन पौधों को ज्यादा देखभाल की जरूरत नहीं होती है ये कम रखरखाव वाले पौधे है।

सिट्रोनेला का पौधा

सिट्रोनेला एक मच्छर भगाने वाला पौधा है इस पौधे को घर के बगीचे और बालकनी में जरूर लगाना चाहिए। ये पौधा घास के रूप में उगता है और 5 से 6 फीट लंबा होता है। इसे जमीन में आसानी से लगाया जा सकता है या बड़े गमलों में रखा जा सकता है। सिट्रोनेला के पौधे को ज्यादा देखभाल की जरूरत नहीं होती है इसकी पत्तियां लेमन ग्रास की तरह दिखती है। सिट्रोनेला का पौधा आपको नर्सरी में भी आसानी से मिल जाएगा।

यह भी पढ़े Gardening Tips: अप्रैल में गुलाब के पौधे में आएंगे ढेरों फूल और कलियाँ, बस पौधे में एक कप डालें ये लिक्विड खाद, जाने नाम

लेमन बाम का पौधा

लेमन बाम एक पुदीना परिवार का पौधा है जो अपनी नींबू जैसी सुगंधित पत्तियों के लिए जाना जाता है इस पौधे को घर के बगीचे में लगाने से मच्छर मक्खी घर में नहीं आते है क्योकि इसकी पत्तियों में कई औषधीय गुण होते है। इस पौधे को घर में लगाने से दूषित हवा शुद्ध होती है इसकी पत्तियों का इस्तेमाल खाने की कई चीजों को बनाने में भी खूब होता है। लेमन बाम के पौधे को घर में जरूर लगाना चाहिए।

लैवेंडर का पौधा

लैवेंडर का पौधा घर में जरूर लगाना चाहिए क्योकि इस पौधे में कई औषधीय पोषक तत्व के गुण होते है जो घर की हवा को शुद्ध करने का काम करते है लैवेंडर के फूल पूरे घर को सुगंधित खुशबू से महका देते है लैवेंडर के फूल दिखने में बहुत खूबसूरत और आकर्षित होते है इसके पौधे को घर में लगाने से घर के अंदर मच्छर मक्खी कीड़े नहीं आते है। लैवेंडर का पौधा आपको नर्सरी में आसानी से मिल जाएगा।

यह भी पढ़े Gardening Tips: मनी प्लांट में एक चम्मच डालें ये चीज, रॉकेट के स्पीड से बढ़ेगी बेल और पौधे में निकलेगी नई-नई पत्तियां, जाने नाम

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद

Leave a Comment