धान के भाव में तेजी मंदी रिपोर्ट, जाने 15 अप्रैल के ताजा धान के मंडी भाव

धान के भाव में तेजी मंदी रिपोर्ट, जाने 15 अप्रैल के ताजा धान के मंडी भाव। धान के भाव को लेकर मंडियों में तेजी देखने को मिल रही है। आज मंडियों के भाव में कितना बदलाव आया है। आइए इसके बारे में विस्तार से बताते है।

धान के भाव

धान के भाव में कई दिनों से तेजी नजर आ रही है। आज धान के भाव में कितना बदलाव आया है। आइए इसके बारे विस्तार से बताते है।

धान की प्रमुख मंडियाअधिकतम भाव (क्विंटल में)
खुर्जा- धान सुगंधा 2275 रुपये प्रति क्विंटल
बुलंदशहर2245 रुपये प्रति क्विंटल
सिकंदराबाद मंडी – धान सुगंधा 2160 रुपये प्रति क्विंटल
दादरी धान मंडी2200 रुपये प्रति क्विंटल
इलाहबाद बासमती धान -1121  2145 रुपये प्रति क्विंटल
मथुरा मंडी -1121  2275 रुपये प्रति क्विंटल
सहारनपुर धान -1121   2150 रुपये प्रति क्विंटल
एटा बासमती -1121  2225 रुपये प्रति क्विंटल
आगरा मंडी धान -15092100 रुपये प्रति क्विंटल 1
बिलासपुर धान -15092235 रुपये प्रति क्विंटल
खैर – बासमती -1121  2100 रुपये प्रति क्विंटल
हरदोई –सोना मसूर मंडी2235 रुपये प्रति क्विंटल
मवाना मंडी -धान मध्यम2120 रुपये प्रति क्विंटल
हरगांव धान मध्यम भाव2225 रुपये प्रति क्विंटल

यह भी पढ़े: लहसुन के भाव में तेजी मंदी की रिपोर्ट, जाने 14 अप्रैल के ताजा लहसुन के मंडी भाव

मध्यप्रदेश मंडियों के भाव

धान की प्रमुख मंडियाअधिकतम भाव (क्विंटल में)
उज्जैन हाइब्रिड धान1965 रुपये प्रति क्विंटल के आसपास
विदिशा 11212530 रुपये प्रति क्विंटल
होशंगाबाद – बासमती 1121  2500 रुपये प्रति क्विंटल
अशोक नगर –सुगंधा धान2110 रुपये प्रति क्विंटल के आसपास
इटारसी मंडी2650 रुपये प्रति क्विंटल
डबरा -1121  2630 रुपये प्रति क्विंटल
जबलपुर – पाटन2090 रुपये प्रति क्विंटल
इटारसी बासमती धान -1121  2610 रुपये प्रति क्विंटल
हरदा बासमती -1121  2550 रुपये प्रति क्विंटल
श्योपुर2275 रुपये प्रति क्विंटल
रायसेन – बासमती 15093450 रुपये प्रति क्विंटल
सागर
हरदा अनाज मंडी 11213540 रुपये प्रति क्विंटल
धान सुगंधा2100 रुपये प्रति क्विंटल
बासमती 11212200 रुपये प्रति क्विंटल
हाइब्रिड धान1700 रुपये प्रति क्विंटल आसपास
धान मीडियम और सामान्य1500 रुपये प्रति क्विंटल आसपास
बासमती 15092800 रुपये प्रति क्विंटल
पूसा बासमती2700 रुपये प्रति क्विंटल

यह भी पढ़े: प्याज के भाव में तेजी मंदी की रिपोर्ट, जाने 14 अप्रैल के ताजा प्याज के मंडी भाव

नमस्ते, मैं चंचल सौंधिया। मैं 2 साल से खेती-किसानी के विषय में लिख रही हूं। मैं दुनिया भर की खेती से जुड़ी हर तरह की जानकारी आप तक पहुंचाने का काम करती हूं जिससे आपको कुछ लाभ अर्जित हो सके। खेती किसानी की खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद

Leave a Comment