अप्रैल-मई में जरूर करें इस सब्जी की खेती, सिर्फ 70 दिनों मिलेगी बंपर पैदावार प्रति हेक्टेयर खेती से आएंगे 2.5 लाख, जाने नाम

On: Sunday, April 13, 2025 1:59 PM
अप्रैल-मई में जरूर करें इस सब्जी की खेती, सिर्फ 70 दिनों मिलेगी बंपर पैदावार प्रति हेक्टेयर खेती से आएंगे 2.5 लाख, जाने नाम

गर्मियों के मौसम में इस सब्जी की खेती के लिए अप्रैल मई का महीना सबसे उपयुक्त होता है इसकी खेती में ज्यादा दिन नहीं लगते है तो चलिए इस लेख के माध्यम से जानते है कौन सी सब्जी की खेती।

अप्रैल-मई में जरूर करें इस सब्जी की खेती

शिमला मिर्च की ये किस्म किसानों के लिए बहुत फायदेमंद होती है क्योकि इसकी खेती में लागत और मेहनत कम आती है और कमाई जबरदस्त ताबड़तोड़ होती है शिमला मिर्च की इस किस्म की खासियत ये है की ये कई रोगों के प्रति प्रतिरोधक होती है। इसकी खेती से न केवल अधिक उपज मिलती है बल्कि ये बाजार में बहुत डिमांडिंग भी होती है आप इसकी खेती से बहुत अच्छा मुनाफा कमा सकते है हम बात कर रहे है शिमला मिर्च की येलो वंडर वैरायटी की खेती की ये शिमला मिर्च की एक किस्म है। इस किस्म के फल गहरे हरे रंग के होते है।

यह भी पढ़े Gardening tips: बगीचे में लगे सभी पौधों के लिए बनाएं ये एक घरेलू ठंडी उर्वरक, गर्मियों में भी खूब लद कर खिलेंगे पौधे में फूल, जाने नाम

कैसे करें खेती

शिमला मिर्च की येलो वंडर वैरायटी की खेती बहुत लाभकारी होती है इसकी खेती के लिए जल निकासी वाली रेतीली दोमट मिट्टी सबसे उपयुक्त होती है अच्छे उत्पादन के लिए मिट्टी का पीएच स्तर 6.0 से 7.0 के बीच होना चाहिए। इसकी खेती के लिए पहले खेत की अच्छी 3 से 4 बार जुताई करनी चाहिए फिर मिट्टी में वर्मी कम्पोस्ट या गोबर की खाद डालनी चाहिए। इसके पौधों की रोपाई के लिए अच्छी तरह से उठी हुई क्यारियां बनानी चाहिए रोपाई के बाद इसकी फसल करीब 70 दिनों में तैयार हो जाती है।

कितनी होगी कमाई

अगर आप शिमला मिर्च की येलो वंडर वैरायटी की खेती करते है तो आपको इसकी खेती से बहुत अधिक उपज के साथ शानदार कमाई भी देखने को मिलेगी एक हेक्टेयर में शिमला मिर्च की येलो वंडर वैरायटी की खेती करने से करीब 120-140 क्विंटल तक पैदावार मिलती है आप इसकी खेती से करीब 2.5 लाख रूपए तक की कमाई कर सकते है। ये शिमला मिर्च की एक लोकप्रिय किस्म है।

यह भी पढ़े घर में लगाएं ऑक्सीजन का पावरहाउस और स्वाद से भरपूर ये 2 पौधे, सुगंध-स्वाद और सेहत का है परफेक्ट कॉम्बो पैक, जाने नाम

Leave a Comment