Gardening Tips: अप्रैल-मई की तपती गर्मी में भी नहीं सूखेगा तुलसी का पौधा, बस पौधे में डालें ये 3 चीजों से बनी स्पेशल लिक्विड खाद हरा-भरा-घना होगा पौधा

ये लिक्विड खाद तुलसी के पौधे को गर्मी में भी हरा भरा खूब घना बनाएगी क्योकि इसमें कई पोषक तत्व के गुण होते है जो पौधे को पोषण देते है तो चलिए जानते है कौन सी खाद है।

चिलचिलाती गर्मी में भी नहीं सूखेगी तुलसी

अप्रैल मई के महीने में गर्मी खूब ज्यादा होती है ऐसे में तुलसी के पौधे को गर्मी से सूखने से बचाने के लिए लोग तरह-तरह के नुस्खे आजमाते है लेकिन आज हम आपको एक ऐसी लिक्विड खाद के बारे में बता रहे है जो तुलसी के पौधे को तेज धूप गर्मी आंधी तूफान सब सहन करने की शक्ति देती है इस खाद को आप अपने घर में ही किचन में रखी कुछ चीजों से आसानी से तैयार कर सकते है। तो चलिए जानते है कौन सी खाद है।

यह भी पढ़े Gardening tips: सिर्फ 2 रूपए की ये चीज बैंगन के पौधे में फूल झड़ने की समस्या को करेगी छूमंतर, अनगिनत बैंगन से लद जाएगा पौधा, जाने नाम

तुलसी के पौधे में डालें लिक्विड खाद

तुलसी के पौधे में डालने के लिए हम आपको गाढ़ा दही, चायपत्ती और पीसी हुई हल्दी से बनी लिक्विड खाद के बारे में बता रहे है दही तुलसी के पौधे को गर्मी में ठंडक प्रदान करता है और मिट्टी के पोषक तत्व को बढ़ाता है चायपत्ती में मौजूद नाइट्रोजन तुलसी की पत्तियों को चमकदार हरा भरा करती है। चायपत्ती में नाइट्रोजन, पोटेशियम, फास्फोरस और अन्य पोषक तत्व होते है जो पौधे को स्वस्थ और ग्रोथ को बढ़ाते है। तुलसी के पौधे में हल्दी डालने से पौधे में चींटी नहीं लगती है ये लिक्विड खाद मिट्टी को उपजाऊ बनाती है तुलसी के पौधे के विकास को बढ़ावा देती है और कीड़ों से बचाती है।

कैसे करें उपयोग

तुलसी के पौधे में गाढ़ा दही, चायपत्ती और पीसी हुई हल्दी से बनी लिक्विड खाद का उपयोग बहुत गुणकारी और उपयोगी माना जाता है इसको बनाने के लिए एक लीटर पानी में 1 चम्मच गाढ़ा दही, 2 चम्मच चायपत्ती, 1 चुटकी हल्दी को डालकर 12 घंटे के लिए छोड़ देना है फिर 12 घंटे बाद इस मिश्रण को छानकर तुलसी के पौधे में हफ्ते में एकबार डालना है। ऐसा करने से तुलसी का पौधा चिलचिलाती धूप गर्मी में भी हरा भरा और खूब घना रहेगा।

यह भी पढ़े Gardening tips: अप्रैल में लगाएं ये 3 खूबसूरत फूल के पौधे, इनकी खुशबू और सुंदरता से खिलखिला उठेगा पूरा बगीचा, जाने नाम

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद

Leave a Comment