गर्मियों के मौसम में बगीचे में लगे सभी पौधों को ठंडक की काफी जरूरत होती है तपती गर्मी में पौधे सूखने और मुरझाने लगते है तो चलिए जानते है पौधों को गर्मी में कौन सी खाद देनी चाहिए।
गर्मियों में खूब लद कर खिलेंगे पौधे में फूल
अप्रैल के महीने में गर्मी का प्रभाव काफी बढ़ जाता है ऐसे में पौधों को सूखने और मुरझाने से बचाने के लिए पौष्टिक ठंडी खाद देना चाहिए आज हम आपको एक ऐसी लिक्विड खाद के बारे में बता रहे है जो गुलाब गुड़हल मोगरा सभी पौधों के लिए बहुत फायदेमंद साबित होती है इस खाद को आप न सिर्फ फूल के पौधों में डाल सकते है बल्कि इसे फल सब्जियों के पौधे में भी इस्तेमाल कर सकते है इसमें कई पोषक तत्व के गुण होते है जो पौधों को पोषण देने का काम करते है तो चलिए जानते है कौन सी लिक्विड खाद है।

सभी पौधों में डालें ये लिक्विड खाद
बगीचे में लगे सभी पौधों में डालने के लिए हम आपको दही, प्याज, नींबू और केले के छिलके से बनी ठंडी लिक्विड खाद के बारे में बता रहे है दही में मौजूद गुड बैक्टीरिया पौधे को पोषण देते है और कीटों को नियंत्रित करते है जिससे पौधे स्वस्थ रहते है दही में नाइट्रोजन, फॉस्फोरस और कैल्शियम होता है जो पौधों के लिए आवश्यक पोषक तत्व है। अक्सर लोग प्याज नींबू और केले के छिलके को कचरे में फेंक देते है लेकिन ये छिलके पौधों के लिए बहुत उपयोगी होते है प्याजके छिलके मिट्टी को नमी में रखने और खरपतवार को बढ़ने से रोकने के लिए फायदेमंद होते है नींबू के छिलके में साइट्रिक एसिड होता है जो मिट्टी को अम्लीय बनाता है। ये मूली और मिर्च जैसे पौधों के लिए गुणकारी होता है। केले के छिलके पौधों के लिए एक प्राकृतिक खाद होते है। इसमें पोटैशियम, कैल्शियम और मैग्नीशियम जैसे पोषक तत्व होते है जो पौधों को मजबूत बनाने और उनकी वृद्धि में मदद करते हैं। इन चारों चीजों से बनी लिक्विड खाद का उपयोग पौधों में जरूर करना चाहिए।
कैसे करें इस्तेमाल
पौधों में दही, प्याज, नींबू और केले के छिलके से बनी ठंडी लिक्विड खाद का उपयोग बहुत उपयोगी और लाभकारी साबित होता है इनका उपयोग करने के लिए 2 लीटर पानी में, एक कप दही, प्याज, नींबू और केले के छिलके को डालकर कुछ देर के लिए छोड़ देना है फिर इस मिश्रण के पानी को दूसरे बर्तन में छान लेना है और उसमे आधा लीटर पानी मिलाना है इसके बाद इस ठंडी लिक्विड खाद को सभी पौधों की मिट्टी में डालना है ऐसा करने से पौधों को जरुरी पोषक तत्व मिलेंगे जिससे पौधे भीषण गर्मी में भी हरे भरे रहेंगे।