Gardening tips: अप्रैल में लगाएं ये 3 खूबसूरत फूल के पौधे, इनकी खुशबू और सुंदरता से खिलखिला उठेगा पूरा बगीचा, जाने नाम

गर्मियों के मौसम में ये फूल के पौधे बगीचे में जरूर लगाना चाहिए क्योकि इन फूलों को सूरज की रोशनी बहुत पसंद होती है तो चलिए जानते है कौन से पौधे है।

अप्रैल में लगाएं ये खूबसूरत फूल के पौधे

अक्सर कुछ लोगो को गार्डनिंग का बहुत ज्यादा शौक होता है और अपने घर के बगीचे में तरह-तरह के सीजन वाले फूल के पौधे लगाना बहुत पसंद करते है आज हम आपको बताएंगे की गर्मियों के मौसम में कौन से फूल के पौधे बगीचे में लगाने चाहिए। इन पौधों को ज्यादा देखभाल और पानी की जरूरत नहीं होती है ये कम पानी में भी अच्छे से ग्रो करते है बस इन पौधों को धूप बहुत पसंद होती है इसलिए इन्हे दिन में 3 से 4 घंटे की धूप में रखना चाहिए तो चलिए जानते है कौन से पौधे है।

कॉसमॉस का पौधा

अप्रैल के महीने में आप अपने बगीचे में कॉसमॉस का पौधा बहुत आसानी से लगा सकते है कॉसमॉस के फूल दिखने में बहुत आकर्षित और सुंदर होते है इसके पौधे को बीज के माध्यम से लगाया जा सकता है या आप इसे नर्सरी से लाकर भी घर में लगा सकते है कॉसमॉस के पौधे को धूप वाली जगह पर रखना चाहिए। कॉसमॉस के फूल सफेद, गुलाबी, मैजेंटा, बरगंडी, पीले और नारंगी रंग के होते है। कॉसमॉस के पौधे को घर में जरूर लगाना चाहिए।

यह भी पढ़े Gardening tips: सिर्फ 2 रूपए की ये चीज बैंगन के पौधे में फूल झड़ने की समस्या को करेगी छूमंतर, अनगिनत बैंगन से लद जाएगा पौधा, जाने नाम

पोर्टुलाका का पौधा

घर के बगीचे में पोर्टुलाका का पौधा जरूर लगाना चाहिए इस पौधे की खासियत ये है की इसके पौधे में रोजाना 8 से 10 फूल खिलते है। इसके पौधे को रोजाना कम से कम छह से आठ घंटे धूप में रखना चाहिए। पोर्टुलाका के फूल विभिन्न रंगों में खिलते है जैसे की लाल, नारंगी, पीला, सफेद, गुलाबी, मैजेंटा और दो रंग वाले भी होते है इसके फूल दिखने में बहुत सुंदर होते है ये पौधा आपको किसी भी पौधों की नर्सरी में आसानी से मिल जाएगा।

सूरजमुखी का पौधा

सूरजमुखी का पौधा बगीचे की सुंदरता को कई गुना बढ़ा देता है गर्मियों के मौसम में सूरजमुखी के पौधे को घर के बगीचे में जरूर लगाना चाहिए। सूरजमुखी के फूलों को सूरज की रोशनी बहुत पसंद होती है सूरजमुखी के पौधे को अच्छी तरह से पानी और धूप की आवश्यकता होती है। इसे अच्छी तरह से जल निकासी वाली मिट्टी में लगाना चाहिए और धूप वाली जगह पर रखना चाहिए।

यह भी पढ़े Gardening Tips: गर्मियों में पीली नहीं पड़ेगी जेड प्लांट की पत्तियां, बस पौधे में डालें ये FREE की चीज रॉकेट की स्पीड से बढ़ेगा पौधा

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद

Leave a Comment