गर्मियों के मौसम में ये फूल के पौधे बगीचे में जरूर लगाना चाहिए क्योकि इन फूलों को सूरज की रोशनी बहुत पसंद होती है तो चलिए जानते है कौन से पौधे है।
अप्रैल में लगाएं ये खूबसूरत फूल के पौधे
अक्सर कुछ लोगो को गार्डनिंग का बहुत ज्यादा शौक होता है और अपने घर के बगीचे में तरह-तरह के सीजन वाले फूल के पौधे लगाना बहुत पसंद करते है आज हम आपको बताएंगे की गर्मियों के मौसम में कौन से फूल के पौधे बगीचे में लगाने चाहिए। इन पौधों को ज्यादा देखभाल और पानी की जरूरत नहीं होती है ये कम पानी में भी अच्छे से ग्रो करते है बस इन पौधों को धूप बहुत पसंद होती है इसलिए इन्हे दिन में 3 से 4 घंटे की धूप में रखना चाहिए तो चलिए जानते है कौन से पौधे है।
कॉसमॉस का पौधा
अप्रैल के महीने में आप अपने बगीचे में कॉसमॉस का पौधा बहुत आसानी से लगा सकते है कॉसमॉस के फूल दिखने में बहुत आकर्षित और सुंदर होते है इसके पौधे को बीज के माध्यम से लगाया जा सकता है या आप इसे नर्सरी से लाकर भी घर में लगा सकते है कॉसमॉस के पौधे को धूप वाली जगह पर रखना चाहिए। कॉसमॉस के फूल सफेद, गुलाबी, मैजेंटा, बरगंडी, पीले और नारंगी रंग के होते है। कॉसमॉस के पौधे को घर में जरूर लगाना चाहिए।

पोर्टुलाका का पौधा
घर के बगीचे में पोर्टुलाका का पौधा जरूर लगाना चाहिए इस पौधे की खासियत ये है की इसके पौधे में रोजाना 8 से 10 फूल खिलते है। इसके पौधे को रोजाना कम से कम छह से आठ घंटे धूप में रखना चाहिए। पोर्टुलाका के फूल विभिन्न रंगों में खिलते है जैसे की लाल, नारंगी, पीला, सफेद, गुलाबी, मैजेंटा और दो रंग वाले भी होते है इसके फूल दिखने में बहुत सुंदर होते है ये पौधा आपको किसी भी पौधों की नर्सरी में आसानी से मिल जाएगा।

सूरजमुखी का पौधा
सूरजमुखी का पौधा बगीचे की सुंदरता को कई गुना बढ़ा देता है गर्मियों के मौसम में सूरजमुखी के पौधे को घर के बगीचे में जरूर लगाना चाहिए। सूरजमुखी के फूलों को सूरज की रोशनी बहुत पसंद होती है सूरजमुखी के पौधे को अच्छी तरह से पानी और धूप की आवश्यकता होती है। इसे अच्छी तरह से जल निकासी वाली मिट्टी में लगाना चाहिए और धूप वाली जगह पर रखना चाहिए।
