अगर आपने बोगनवेलिया का पौधा लगाया हुआ है तो चलिए आपको बताते हैं ज्यादा फूल लेने के लिए कौन सा काम करने से पौधे में फूल गर्मियों में अधिक आएंगे-
बोगनवेलिया
बोगनवेलिया एक सुंदर फूल है, यह कई रंग और वैरायटी में आपको देखने को मिल जाएगा। इसे लगाना भी आसान है, कटिंग के द्वारा आप इसे लगा सकते हैं। बोगनवेलिया एक ऐसा फूल है जिसे अधिक देखभाल की जरूरत नहीं होती और बढ़िया फूल आते हैं। इसे गमले पर और जमीन पर भी लगा सकते हैं। घर के गेट के पास या फिर बालकनी में इस पौधे को लगाने से घर के सुंदरता में चार चांद लग जाते हैं। चलिए आपको बताते हैं बोगनवेलिया में ज्यादा फूल लेने के लिए पानी की ट्रिक क्या है।
ज्यादा फूल लेने की ट्रिक
बोगनवेलिया में अगर ज्यादा फूल लेना चाहते हैं तो आपको पानी के लिए उसे तड़पा देना है। जी हां जितना कम पानी आप देंगे बोगनवेलिया में उतना ज्यादा फूल आएगा। क्योंकि बोगनवेलिया शुष्क जलवायु का पौधा है, और जब इसे पानी कम मिलता है, तो यह खुद को बचाने के लिए फूल ज्यादा खिलाता है और फूल से बीज बनते हैं। यानी कि यह अपने आप को बचाने के लिए बीज पैदा करता है। जिससे और भी यह फूल उत्पन्न हो। इस तरह यह बोगनवेलिया की रिप्रोडक्शन स्ट्रेटजी होती है। जिसके लिए आपको पानी कम देना है, और पौधा खुद को बचाने के लिए ढेर सारे फूल देगा। तो चलिए आपको बताते हैं कब-कब पानी देना है।

बोगनवेलिया में पानी कितना देना है
बोगनवेलिया में पानी कम देने से उसमें फूल तो ज्यादा आता है। लेकिन ऐसा नहीं करना है कि बिल्कुल पानी नहीं देना है, नहीं तो पौधा सूख जाएगा। इसके लिए गर्मियों में हफ्ते में दो बार पानी देना है, और सर्दियों में हफ्ते में सिर्फ एक बार पानी देना चाहिए। इससे पौधा बढ़िया चलेगा। साथ ही आपको ध्यान देना है कोई ऐसी जगह पर लगाना है, जहां पर बढ़िया पूरे दिन की धूप आती हो।