ना पैसा ना दिमाग लगाना है, सिर्फ 1 काम करें बोगनवेलिया में फूल ही फूल नजर आएंगे, जाने गर्मी के लिए गजब का जुगाड़

अगर आपने बोगनवेलिया का पौधा लगाया हुआ है तो चलिए आपको बताते हैं ज्यादा फूल लेने के लिए कौन सा काम करने से पौधे में फूल गर्मियों में अधिक आएंगे-

बोगनवेलिया

बोगनवेलिया एक सुंदर फूल है, यह कई रंग और वैरायटी में आपको देखने को मिल जाएगा। इसे लगाना भी आसान है, कटिंग के द्वारा आप इसे लगा सकते हैं। बोगनवेलिया एक ऐसा फूल है जिसे अधिक देखभाल की जरूरत नहीं होती और बढ़िया फूल आते हैं। इसे गमले पर और जमीन पर भी लगा सकते हैं। घर के गेट के पास या फिर बालकनी में इस पौधे को लगाने से घर के सुंदरता में चार चांद लग जाते हैं। चलिए आपको बताते हैं बोगनवेलिया में ज्यादा फूल लेने के लिए पानी की ट्रिक क्या है।

ज्यादा फूल लेने की ट्रिक

बोगनवेलिया में अगर ज्यादा फूल लेना चाहते हैं तो आपको पानी के लिए उसे तड़पा देना है। जी हां जितना कम पानी आप देंगे बोगनवेलिया में उतना ज्यादा फूल आएगा। क्योंकि बोगनवेलिया शुष्क जलवायु का पौधा है, और जब इसे पानी कम मिलता है, तो यह खुद को बचाने के लिए फूल ज्यादा खिलाता है और फूल से बीज बनते हैं। यानी कि यह अपने आप को बचाने के लिए बीज पैदा करता है। जिससे और भी यह फूल उत्पन्न हो। इस तरह यह बोगनवेलिया की रिप्रोडक्शन स्ट्रेटजी होती है। जिसके लिए आपको पानी कम देना है, और पौधा खुद को बचाने के लिए ढेर सारे फूल देगा। तो चलिए आपको बताते हैं कब-कब पानी देना है।

यह भी पढ़े- 3 रंगों में खिलता है यह बड़े आकार वाला फूल, मनी प्लांट के जैसे बड़ी चमकदार होती हैं पत्तियां, गर्मियों में लगेंगे घर में चार चांद जाने इस फूल का नाम

बोगनवेलिया में पानी कितना देना है

बोगनवेलिया में पानी कम देने से उसमें फूल तो ज्यादा आता है। लेकिन ऐसा नहीं करना है कि बिल्कुल पानी नहीं देना है, नहीं तो पौधा सूख जाएगा। इसके लिए गर्मियों में हफ्ते में दो बार पानी देना है, और सर्दियों में हफ्ते में सिर्फ एक बार पानी देना चाहिए। इससे पौधा बढ़िया चलेगा। साथ ही आपको ध्यान देना है कोई ऐसी जगह पर लगाना है, जहां पर बढ़िया पूरे दिन की धूप आती हो।

यह भी पढ़े- भीषण गर्मी में भी नहीं सूखेगा मनी प्लांट, रसोई से मिली इस मुफ्त की खाद की 150 ml मात्रा मिट्टी में डालें और पौधे पर स्प्रे करें, मनी प्लांट हरा-भरा चमकदार होगा

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद 

Leave a Comment