ये चीज आम के छोटे-छोटे फलों को झड़ने से बचाने के लिए बहुत फायदेमंद साबित होती है क्योकि इसमें कई पोषक तत्व के गुण होते है जो पौधे को मजबूत बनाने और पोषण देने का काम करते है तो चलिए जानते है कौन सी चीज है।
तेज आंधी में भी नहीं झड़ेंगे आम के फल
अक्सर तेज आंधी और हवा चलने से आम के छोटे-छोटे फल गिरने लगते है जिससे आम की बंपर पैदावार में बहुत गिरावट देखने को मिलती है। इस समस्या को खत्म करने के लिए आज हम आपको एक ऐसी चीज के बारे में बता रहे है जो आम के फल झड़ने की समस्या को खत्म करेगी और पैदावार को भी कई गुना मात्रा में बढ़ा देगी। ये चीज आपको बाजार में आसानी से मिल जाएगी। इसमें कई तरह के गुण होती है जो आम के फल के साइज को भी बढ़ाते है और बरसों पुराने आम के पेड़ को भी फलों से भर देते है।

आम के पेड़ की मिट्टी में डालें ये घोल
आम के पेड़ में डालने के लिए हम आपको धनवर्षा दवा के बारे में बता रहे है ये एक प्राकृतिक और जैविक पौध वृद्धि नियामक उत्पादक है ये आम की फसल की उपज और गुणवत्ता में सुधार करता है साथ ही जड़ विकास और पौधों की तनाव सहनशीलता को बढ़ाता है। इसे आम के पेड़ में डालने से आम के छोटे फल तेज आंधी हवा चलने पर भी आसानी से नहीं झड़ते है। जिससे आम की उपज बहुत जबरदस्त देखने को मिलती है। आम के पेड़ में धनवर्षा दवा का छिड़काव जरूर करना चाहिए।
कैसे करें उपयोग
आम के पेड़ में धनवर्षा दवा का उपयोग बहुत ज्यादा उपयोगी और लाभकारी साबित होता है इसका उपयोग करने के लिए 2 ml जैविक उत्पाद धनवर्षा को प्रति लीटर पानी में डालकर आम के पेड़ में छिड़काव करना है ऐसा करने से आम के फल का साइज भी बढ़ेगा और फलों की गुणवत्ता बेहतर होगी जिससे बाजार में भी आम के दाम जबरदस्त मिलेंगे। ये दवा फसलों की वायरल और फंगल रोग प्रतिरोधक क्षमता में भी सुधार करती है।
नोट: इस रिपोर्ट में दी गई जानकारी किसानों के निजी अनुभवों और सार्वजनिक रूप से उपलब्ध इंटरनेट स्रोतों पर आधारित है। किसी भी जानकारी का उपयोग करने से पहले कृषि विशेषज्ञों से परामर्श अवश्य करें।
यह भी पढ़े Agricultural Tips: नीलगाय का आतंक खत्म कर देंगे ये 2 पेड़, खेत के किनारे लगाएं और जानवरों को भागने के साथ खूब सारा पैसा भी कमाएं, जाने नाम