इस लेख में आपको गुड़हल में अनगिनत फूल लेने के लिए चमत्कारी खाद की जानकारी देने जा रही है जो कि सस्ते में आपको मिल जाएगी और बेहद कम मात्रा में इस्तेमाल करना है गुड़हल में बहुत फूल आएंगे-
गुड़हल फूल
गुडहल फूल बहुत सुंदर होता है। कई रंग और वैरायटी में आपको गुड़हल के फूल देखने को मिल जाएंगे। गुड़हल के फूल-पत्ती बालों के लिए भी बहुत अच्छे होते हैं। जिससे इसका इस्तेमाल कई तरीके से किया जाता है। गुड़हल का फूल पूजा पाठ में अधिकतर इस्तेमाल होते हैं। गुड़हल के फूल को कटिंग के द्वारा आसानी से तैयार किया जा सकता है। चलिए आपको बताते हैं गुड़हल के लिए सही मिट्टी कौन सी होगी, और नीली सफेद चीज के बारे में भी जानेंगे।
गुड़हल के लिए मिट्टी
गुड़हल का पौधा आप लगा रहे हैं या पहले से लगे हुए गमले की मिट्टी को बदलना चाहते हैं तो उसके लिए आपको 50% बगीचे की सामान्य मिट्टी लेनी है और उसमें गोबर की खाद, वर्मी कंपोस्ट और कोकोपीट मिलाना है। एक चम्मच हल्दी भी मिला लेंगे तो बेहतर होगा। इसके बाद गमले में जल निकासी का ध्यान रखना है, पानी रुकना नहीं चाहिए।

गुड़हल के लिए खाद
गुड़हल के पौधे से हमेशा फूल लेने के लिए आपको दो चीज पानी में मिलाकर डालनी हैं। पहली चीज है तूतिया जो की नीले रंग का होता है और दूसरा चीज है खाने वाला चूना जो की पनवारी की दुकान से मिल जाता है। दोनों चीजों को 10 ग्राम लेना है और अलग-अलग बर्तन में आप बढ़िया से इन्हें एक-एक गिलास पानी में घोल लें उसके बाद 1 लीटर पानी में इन दोनों मिश्रण को मिलाकर मिट्टी में डालना है। लेकिन इससे पहले गमले की मिट्टी की हल्की गुड़ाई करनी है, जो भी पत्ता फूल पहले से गिरा हुआ है उसे हटा देना और फिर यह पानी डालना है।
गमले की मिट्टी को अगर आप बदल रहे हैं तो पानी देने के बाद उसे 8-10 दिन के लिए छाँव वाली जगह पर रखे। उसके बाद आप सीधे धूप में रख सकते हैं। गुड़हल के पौधे बढ़िया धूप में भी आसानी से चल जाता है।