किसान 30 अप्रैल से पहले पूरा कर लें ये काम, वरना सरकारी योजनाओं से होगा पत्ता साफ, कट जाएगा नाम, नहीं मिलेगा एक पैसा का लाभ

किसान भाई अगर आप सरकारी योजनाओं का फायदा उठा रहे हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है। 30 अप्रैल से पहले एक काम पूरा करना होगा, नहीं तो सभी सरकारी योजनाओं का फायदा मिलना बंद हो जाएगा-

किसानों के लिए जरूरी सूचना

खेती में आर्थिक मदद करने के लिए सरकार विभिन्न प्रकार की योजनाएं चला रही है। जिससे किसानों के खाद, बीज, पानी आदि के खर्चे मैं सरकार मदद करती है। साथ ही विभिन्न प्रकार की सब्सिडी भी देती है। जिससे अन्य चीजों की लागत कम हो जाती है। लेकिन कुछ पात्रता भी इन योजनाओं के निर्धारित की जाती है। जिनमें अपात्र किसान भी लाभ उठा रहे हैं। जिससे पात्र किसानों को फायदा नहीं मिल रहा है।

इसलिए सरकार एक ऐसी योजना लेकर आई है जिससे सिर्फ पात्र किसानों को फायदा मिलेगा। लेकिन इसके लिए आपको 30 अप्रैल से पहले फार्मर रजिस्ट्री करनी पड़ेगी। चलिए बताते हैं यह क्या है और इसके लिए क्या करना होगा।

फार्मर रजिस्ट्री

फार्मर रजिस्ट्री यानी कि किसान की रजिस्ट्री। यह किसानों की एक डिजिटल आईडी होगी। जिसका काम तेजी से देश के कई राज्यों में शुरू हो चुका है। इसे किसान का पहचान पत्र भी कह सकते हैं। इसमें किसान की पहचान होगी, कृषि की गतिविधियों की जानकारी दर्ज होगी, साथ ही जमीन का विवरण भी होगा। यानी कि इस कार्ड से एक किसान के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

इस तरह सरकारी योजनाओं का फायदा भी आसानी से उठा पाएंगे। किसान अगर किसान रजिस्ट्री बनवा लेते हैं तो उन्हें लोन, केसीसी लोन, सब्सिडी, एमएसपी आदि का फायदा बहुत ही आसानी से मिलेगा। किसान रजिस्ट्री करवाने के लिए किसानों के पास आधार कार्ड, फोन नंबर, भूमि के स्वामित्व का कागज होना चाहिए।

यह भी पढ़े- उबड़-खाबड़ जमीन होगी समतल, लेजर लैंड लेवलर मशीन पर 50% सब्सिडी मिल रही है, 9 अप्रैल को किसानों की निकलेगी लॉटरी

कहां से बनवाएं फार्मर रजिस्ट्री

फार्मर रजिस्ट्री बनाने के लिए किसान अपने दस्तावेज तैयार कर ले और फिर अपने पास के जन सेवा केंद्र या ग्राम पंचायत स्तर पर लगाए गए कैंपों के द्वारा फार्मर रजिस्ट्री करवा सकते हैं। 30 अप्रैल अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। अगर किसान इस तारिख से पहले फॉर्म रजिस्ट्रेशन नहीं करवाते हैं तो उन्हें जो भी सरकारी योजनाओं का फायदा मिल रहा है, उससे उन्हें वंचित कर दिया जाएगा। इस लिए यह किसानों के लिए जरूरी खबर है।

यह भी पढ़े- MP के लाखों किसानों को मिला सीएम का उपहार, सिंचाई के लिए होगा पानी ही पानी, डगवेल विधि से जमीन का वाटर लेवल बढ़ाएगी सरकार

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद 

Leave a Comment