बिना जमीन के भी खेती करके अच्छे कमाई की जा सकती है। चलिए आपको बताते हैं रेशम विभाग किस तरह किसानों की मदद कर रहा है आमदनी बढ़ाने में।
₹200 का व्यवसाय
इस लेख में आपको ₹200 के एक व्यवसाय की जानकारी देने जा रहे हैं। जिसके लिए जमीन की भी जरूरत नहीं है। आपको कृषि विभाग ट्रेनिंग देगा, और पूरी जानकारी भी। जिससे अच्छी कमाई कर पाएंगे। अगर कम लागत वाले व्यवसाय की तलाश में है तो यह एक अच्छा विकल्प है। रेशम कीट का पालन करके कम खर्चे में ज्यादा कमाई कर सकते हैं।
उत्तर प्रदेश के बहराइच जिला में यह व्यवसाय तेजी से चल रहा है। क्योंकि वहां की भौगोलिक परिस्थितिया इस रेशम उत्पादन के लिए बहुत ही ज्यादा बढ़िया है। अगर आपके यहां भी ऐसा तापमान है तो रेशम कीट का पालन करके ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं। चलिए आपको बताते हैं रेशम विभाग द्वारा क्या सुविधा दी जा रही है।
ट्रेनिंग के साथ-साथ मिलेगा कमरा
किसानों की आय में वृद्धि करने के लिए कृषि विभाग निरंतर प्रयास करते रहते हैं। जिसमें आज हम बात कर रहे हैं उत्तर प्रदेश के रेशम विभाग की, जहां से रेशम कीट का पालन करने के लिए किसानों को पूरी सुविधाएं दी जा रही है। किसान चाहे तो अपनी जमीन में भी खेती कर सकते हैं। अपनी भूमि पर यह पूरा व्यवसाय कर सकते हैं। लेकिन अगर किसानों के पास जमीन नहीं है या कोई कमरा नहीं है तो रेशम विभाग द्वारा उन्हें कमरा दिया जाएगा। साथ ही साथ आपको बता दे कि इसमें सिर्फ ₹200 खर्च करके रेशम कीट पालन कर सकते हैं।
यहां पर कीटों को खिलाने के लिए पूरी ट्रेनिंग मिलेगी, की पत्तियां कैसे खिलानी है, उनकी देखभाल कैसे करनी है, सब जानकारी की ट्रेनिंग दी जाती है। यहां पर रेशम कीट के खाने के लिए पत्तियां भी मुफ्त में दी जाती है तो चलिए इसके बारे में जानते हैं।

यह भी पढ़े- 2 महीने में बने लखपति, गेहूं की कटाई के बाद उगाएं ये 3 सब्जियां, खाली जमीन से करें अतिरिक्त कमाई
मुफ्त में देंगे रेशम कीट का भोजन
रेशम कीट का पालन करने की ट्रेनिंग रेशम विभाग द्वारा दी जाएगी साथ ही साथ उन्हें खिलाने के लिए शहतूत की पत्तियां भी मुफ्त में दी जाएगी। क्योंकि दिन में चार बार कीटों को पत्तियां चाहिए होती है। इसलिए आपको समय पर उन्हें पत्तियों को खिलाना है। लेकिन उससे पहले पतियों को फैला कर रखना है। करीब 2 घंटे में जब पत्तियां ठंडी हो जाती है तो उन्हें काटकर कीटों को दिया जाता है। अगर अभी रेशम कीट का पालन करना चाहते हैं तो रेशम विभाग से संपर्क कर सकते हैं यह कमाई का एक अच्छा जरिया है। रेशम कीट पालन के लिए 20°C से 28°C और 23°C से 28°C के बीच तक का तापमान उचित है।