गेहूं कटाई के बाद दूसरी फसल लगाना चाहते हैं तो चलिए आपको बताते हैं अप्रैल में कौन सी सब्जियां लगाकर किसान कम समय में मालामाल हो सकते हैं-
अप्रैल में सब्जियों की खेती
अप्रैल में तापमान बढ़ने लगा है, गर्मियां शुरू हो चुकी है। लेकिन फिर भी कुछ ऐसी सब्जियां हैं जिन्हें गर्मियों में भी लगाया जा सकता है और अच्छा मंडी भाव देखने को भी मिलेगा। तेज धूप में भी यह सब्जियां बढ़िया उत्पादन देंगी। बस बुवाई के समय का ध्यान रखना है, और बुवाई से पहले खेत की गहरी जुताई करके, सड़ी हुई गोबर की खाद डालना है। चलिए अब इन तीन सब्जियों के नाम और खेती के बारे में जानते हैं।
देसी टिंडा की खेती
इस समय किसान भाई देसी टिंडा की खेती कर सकते हैं। यह छोटी अवधि की फसल है। इस समय बाजार में देसी टिंडा के भाव कुछ मंडियों में 30 से ₹40 तक चल रहे हैं। छप्पन टिंडा इस समय बढ़िया कीमतों पर बिक रहा है। आगे भी किसानों को इसकी खेती में फायदा होगा। वैरायटी की बात करें तो महिको की माहि टिंडा वैरायटी अच्छी है। जिसके फल की गुणवत्ता बढ़िया होती है। उत्पादन भी अधिक मिलता है। ईस्ट वेस्ट की भटिंडा वैरायटी भी किसान लगा सकते हैं। यह देसी टिंडा की शानदार वैरायटी है। किसानों को देसी टिंडा की खेती में फायदा है।

यह भी पढ़े- सिर्फ इस राज्य के किसानों को 30 हजार रु सालाना देगी सरकार, 1 महीने के भीतर होगा काम, जानिए नियम व शर्तें
देसी बैगन की खेती
इस समय किसान भाई देसी बैगन की खेती कर सकते हैं। शानदार उत्पादन ले सकते हैं। यह लंबी अवधि की फसल है। इसकी बुवाई के समय 15 अप्रैल तक बढ़िया है। जब यह मंडी में आएगा तो डिमांड बढ़िया होगी। कीमत भी अच्छी मिलेगी। बस आपको अपने आसपास की मंडी की डिमांड के अनुसार वैरायटी का चयन करना है। अगर बढ़िया से खेती करेंगे तो जून तक में उत्पादन मिलने लगेगा। 50 दिन में आराम से फसल तैयार हो जाएगी। 200 क्विंटल तक उत्पादन मिल जाता है। 15 से 20 रुपए मंडी भाव मिल जाते हैं, तो आराम से लाखों रुपए का मुनाफा किसान कुछ ही समय में कमा सकते हैं।
हरी मिर्च की खेती
अप्रैल में किसान हरी मिर्च की खेती भी कर सकते हैं। हरी मिर्च की डिमांड हमेशा बनी रहती है। इस समय इस हरी मिर्च की कीमत ₹10 से लेकर ₹40 तक चल रही है। अगर मिर्च की खेती में बुवाई से पहले बढ़िया खाद का इस्तेमाल करेंगे समय-समय पर स्प्रे करेंगे और रोग बीमारी से फसल को बचा कर रखेंगे तो दो से लेकर ₹500000 तक की कमाई इससे प्राप्त कर सकते हैं। हरी मिर्च की खेती के लिए बढ़िया जल निकासी वाली जमीन का चुनाव करें, ज्यादा उत्पादन लेने के लिए वर्मी कंपोस्ट खाद बढ़िया होती है।