पैसे छापने की मशीन है गुलाब की इस किस्म की खेती, मार्केट में है खूब मांग खेती से आएंगे लाखों रूपए मालामाल होंगे किसान, जाने नाम

On: Friday, April 4, 2025 1:00 PM
पैसे छापने की मशीन है गुलाब की इस किस्म की खेती, मार्केट में है खूब मांग खेती से आएंगे लाखों रूपए मालामाल होंगे किसान, जाने नाम

गुलाब की ये किस्म की खेती किसानों के लिए बहुत लाभकारी होती है क्योकि इसकी डिमांड बाजार में सबसे ज्यादा होती है तो चलिए इस लेख के माध्यम से जानते है कौन सी किस्म है।

पैसे छापने की मशीन है गुलाब की ये किस्म

गुलाब की खेती बहुत ज्यादा लाभकारी होती है आज हम आपको गुलाब की एक ऐसी किस्म के बारे में बता रहे है जो बहुत अधिक उपज देने वाली होती है गुलाब की इस किस्म के फूल कई पंखुड़ियों वाले गहरे मखमली लाल रंग के होते है। इसके फूल में से बहुत अच्छी खुशबू आती है इसके फूल का इस्तेमाल गुलाब जल, गुलदस्ते, सजावट जैसी कई चीजों को बनाने के लिए किया जाता है आप इसकी खेती से बहुत जबरदस्त कमाई कर सकते है हम बात कर रहे है गुलाब की हाइब्रिड टी किस्म की खेती की गुलाब की हाइब्रिड टी किस्म में कई लोकप्रिय और सुंदर किस्में शामिल है जैसे कि ‘मिस्टर लिंकन’, ‘डबल डिलाइट’, ‘पीस’ और ‘क्रिमसन ग्लोरी’ है।

यह भी पढ़े Gardening Tips: तपती गर्मी में सुख रही है तुलसी तो मिट्टी में डालें ये चीज, पौधे में आएंगी नई पत्तियां, जाने नाम

कैसे करें खेती

अगर आप गुलाब की हाइब्रिड टी किस्म की खेती करना चाहते है तो आपको इसकी खेती के बारे में अच्छे से जानना होगा जिससे आपको खेती करने में कोई परेशानी नहीं होगी। गुलाब की हाइब्रिड टी किस्म की खेती के लिए अच्छी जल निकासी वाली बलुई दोमट मिट्टी उपयुक्त होती है अच्छे उत्पादन के लिए मिट्टी का pH मान 6.0-6.8 के बीच होना चाहिए। इसके पौधे को कलम के माध्यम से लगाया जा सकता है इसके पौधे को पर्याप्त धूप वाले स्थान पर लगाना चाहिए और नियमित सिंचाई करनी चाहिए। इसकी खेती में गोबर की खाद या वर्मीकम्पोस्ट का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। रोपाई के बाद इसके पौधे में फूल आने में करीब 6 से 8 महीने लगते है।

कितनी होगी कमाई

अगर आप गुलाब की हाइब्रिड टी किस्म की खेती करते है तो आपको इसकी खेती से बहुत जबरदस्त कमाई देखने को मिलेगी क्योकि ये मार्केट में बहुत डिमांडिंग होता है एक हेक्टेयर में गुलाब की हाइब्रिड टी किस्म की खेती करने से करीब 1.5 से 2 लाख फूल प्राप्त किए जा सकते है आप इसकी खेती से 5 से 6 लाख रूपए की कमाई आराम से कर सकते है ये गुलाब की एक लोकप्रिय किस्म है इसकी खेती जरूर करनी चाहिए।

यह भी पढ़े Gardening tips: गर्मियों में मोगरे का पौधा अनगिनत फूलों से लबालब भर जाएगा, बस पौधे में डालें माली का बताया हुआ ये घोल, जाने नाम

Leave a Comment