Gardening Tips: बैंगन के पौधे में एक मुट्ठी डालें ये चीज, फूल झड़ने और फल में कीड़े लगने की समस्या होगी खत्म पैदावार में होगी बेशुमार वृद्धि

On: Thursday, April 3, 2025 4:00 PM
Gardening Tips: बैंगन के पौधे में एक मुट्ठी डालें ये चीज, फूल झड़ने और फल में कीड़े लगने की समस्या होगी खत्म पैदावार में होगी बेशुमार वृद्धि

ये चीज बैंगन के पौधे में फूल झड़ने की समस्या को खत्म करने के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद साबित होती है तो चलिए जानते है कौन सी चीज है।

बैंगन की पैदावार में होगी बेशुमार वृद्धि

बैंगन के पौधे में फूल झड़ने और फल में कीड़े लगने की एक आम समस्या है लेकिन इससे बैंगन की पैदावार में बहुत गिरावट होती है इस समस्या को खत्म करने के लिए आज हम आपको कुछ ऐसी खाद के बारे में बता रहे है जो बैंगन के पौधे के लिए बहुत फायदेमंद साबित होती है इन खाद में कई पोषक तत्व के गुण होते है जो पौधे में फलों और फूलों की पैदावार को बढ़ाते है। तो चलिए जानते है पौधे में कौन सी खाद डालनी है।

यह भी पढ़े Agricultural Tips: नीलगाय से तंग है किसान तो खेत के किनारे लगाएं ये पौधा, खेत से कोसों दूर रहेंगे जानवर कमाई भी होगी “दिन दिन दूनी रात चौगुनी”

बैंगन के पौधे में एक मुट्ठी डालें ये चीज

बैंगन के पौधे में डालने के लिए हम आपको वर्मीकम्पोस्ट, नीम की खली, और गोबर की खाद के बारे में बता रहे है वर्मीकम्पोस्ट बैंगन के पौधे की वृद्धि, उपज में सुधार, और मिट्टी की गुणवत्ता में सुधार करती है वर्मीकम्पोस्ट में मौजूद पोषक तत्व के गुण बैंगन के पौधे की वृद्धि को बढ़ावा देते है जिससे पौधा मजबूत और स्वस्थ बनता है नीम की खली बैंगन के फलों को कीड़ों और रोगों से बचाती है। ये मिट्टी में फंगस और बैक्टीरिया की वृद्धि को कम करती है जिससे बैंगन के पौधों को बीमारियों से बचाया जा सकता है गोबर की खाद बैंगन की पैदावार को बढ़ाने के लिए सबसे फायदेमंद साबित होती है इन तीनों चीजों का इस्तेमाल बैंगन के पौधे में जरूर करना चाहिए।

कैसे करें उपयोग

बैंगन के पौधे में वर्मीकम्पोस्ट, नीम की खली, और गोबर की खाद का उपयोग बहुत लाभकारी और उपयोगी साबित होता है इनका उपयोग करने के लिए सबसे पहले पौधे की मिट्टी की गुड़ाई करनी है फिर एक मुट्ठी वर्मीकम्पोस्ट, एक मुट्ठी नीम की खली, और एक मुट्ठी गोबर की खाद को डालना है और फिर पानी की हल्की सिंचाई करनी है। ऐसा करने से पौधे को जरुरी पोषक तत्व प्राप्त होंगे जिससे पौधा अनगिनत बैंगन से लद जाएगा।

यह भी पढ़े Gardening Tips: तपती गर्मी में सुख रही है तुलसी तो मिट्टी में डालें ये चीज, पौधे में आएंगी नई पत्तियां, जाने नाम
 

Leave a Comment