महंगाई का कहर! 50 रु की लौकी, 160 रु का नींबू, के साथ बढे कई सब्जियों के भाव, दाल भी हो गई महंगी, यहाँ जानिये टमाटर के साथ हरी सब्जियों के दाम । जिससे सीधे आपके जेब पर पड़ेगा आसार।
सब्जी हुई महंगी
बारिश आने से मौसम में बदलाव के साथ-साथ सब्जियों के भाव में भी बदलाव हो गया हैं। आपको बता दे की विभिन्न हरी सब्जियों के भाव बढ़ गए हैं। जिसके बाद अब आपको सब्जी खरीदने के लिए घर से निकलते समय पहले से ज्यादा पैसे अपने पर्स में रखने पड़ेंगे। जी हां आपको बता दे की एक सप्ताह के भीतर-भीतर ही टमाटर 25 से ₹30 किलो नहीं बल्कि 40 से ₹50 किलो में मिलने लगा है।
वही जो 80 से ₹100 किलो नींबू मिल रहा था वह अब 160 रुपए प्रति किलो मिल रहा है। वही विभिन्न दलों की कीमतों में भी 10 से 11 फीसदी बढ़ोतरी हो गई है, तो चलिए सबसे पहले हम जान लेते हैं अब सब्जियों की बदली हुई कीमत क्या है। फिर दाल की कीमत के बारे में भी जानेंगे।
जानिये कितने में मिलेंगी अब सब्जियां
नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार जानिए किन सब्जियों के बदल गए भाव।
- दिल्ली के बाजार में सब्जियों के भाव बढ़ गए हैं। जिसके बाद 25 से ₹30 किलो मिलने वाली तरोई अब 50 से 60 रुपए किलो मिलेगी।
- वहीं लौकी के भाव में भी ₹25 से सीधा-सीधा ₹50 का इजाफा हुआ है। यानी की दोगुनी कीमत हो गई है।
- इसके अलावा आलू की बात करें तो इसकी कीमत में भी 8 बढ़ोतरी नजर आई है। आपको बता दे की 29 रुपए वाला आलू ₹32 रुपए में पहुंच चुका है।
- प्याज की कीमत तो 67% बढ़ गई है। लेकिन यह कीमत अलग-अलग राज्यों में अलग है। जिसमें ₹30 वाली प्याज अब ₹50 किलो में मिलेगी। कुछ स्थानों में ₹37 किलो भी प्याज है।
- टमाटर के भाव अब ₹50 किलो पहुंच गए हैं।
- नींबू 160 रुपए में मिल रहा है।
दालों की कीमत में कितना हुआ इजाफा
थाली में सब्जियों के साथ-साथ अब दाल भी महंगी हो गई है। 11 फीसदी कीमत बढ़ गई है। आपको बता दे की चना दाल की कीमत अब 97 रुपए हो गई है। जो कि पहले 87 रुपए थी। अरहर दाल भी अब 173 रुपए से बढ़कर 177 रुपए पहुंच गई है। उड़द की दाल 142 रुपए प्रति किलो से बढ़कर 147 रुपए प्रति किलो पहुंच गई है।
मूंग की दाल की बात करें तो कीमत 123 से 127 हो गई है। इसके अलावा मसूर की दाल भी 93 से बढ़कर 94 हो गई है। इस तरह अभी कुछ दलों की कीमतों में एक-दो रुपए का ही अंतर आया है। लेकिन आने वाले समय में कहीं यह बात और ना बिगड़ जाए।
यह भी पढ़े- बारिश होते ही बोये बेल वाली फसलें, बन जायेंगे पैसे वाला आदमी, दोगुना मुनाफा ले रहे किसान