बारिश होते ही बोये बेल वाली फसलें, बन जायेंगे पैसे वाला आदमी, दोगुना मुनाफा ले रहे किसान।
बरसात में सब्जियों की डिमांड
अगर सही मौसम में किसान सही फसल की खेती करते हैं तो वह मालामाल हो सकते हैं। क्योंकि सही समय पर सही फसल लगाने से उपज ज्यादा मिलती है, और उसकी कीमत भी बढ़िया मिलती है। यानी कि आपको यह भी ध्यान रखना पड़ता है कि कौन से मौसम में किस सब्जी की ज्यादा डिमांड कर रहती है। हम अगर उसकी खेती करें तो उससे ज्यादा मुनाफा होगा। इसीलिए आज हम जानेंगे की बारिश होते ही किसान कौन-सी ऐसी फैसले लगा सकते हैं जिससे उन्हें ज्यादा कमाई होगी।
बेल वाली सब्जी की खेती में कमाई
दरअसल, हम बेल वाली सब्जियों की खेती की बात कर रहे हैं। किसान इस समय बेल वाली सब्जियां लगाकर अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं, और पैसे वाला आदमी बन सकते हैं। क्योंकि बेल वाली सब्जियों की डिमांड बढ़ जाती है। जिससे किसानों को दोगुनी कमाई होती है। लेकिन बारिश में खेती करना एक चुनौती पूर्ण काम होता है। इसीलिए हम यह भी जानेंगे की बारिश में कैसे बेल वाली सब्जियां किसान लगाए।
क्योंकि ऑफ सीजन में बेल वाली सब्जियों की डिमांड ज्यादा रहती है। इसलिए इस समय उन्हें इसकी खेती में ज्यादा फायदा है। बरसात के समय बेल वाली सब्जियों की डिमांड ज्यादा रहती है, और कीमत भी बढ़िया मिलती है। क्योंकि बहुत कम किसान इस समय इसकी खेती करते हैं। तो चलिए जानते हैं बरसात में कैसे बेल वाले पौधे लगाकर किसान कमाई कर सके।
यह भी पढ़े- तालाब नहीं खेत में लग जाएगा मखाना, ऐसे करें मखाने की खेती, सालाना होगी 3 से 4 लाख रु की कमाई
बरसात में ऐसे लगाएं बेल वाली सब्जी
बरसात में बेल वाले पौधे की खेती करना आसान नहीं होगा। किसानों को इसके लिए अलग से मेहनत करनी पड़ेगी। क्योंकि अन्य सीजन में किसान खेतों में बिना पौधों को सपोर्ट दिए भी खेती कर लेते हैं। लेकिन बरसात में आपको पौधों को सपोर्ट देने के लिए जाल फैलाना होता। ताकि वह जमीन पर ना रहे बल्कि जमीन से थोड़ी ऊंचाई में रहे और सड़ने से बचे।
क्योंकि अगर जमीन पर पौधे में फल आएंगे तो पानी गिरने पर वह सब भी सड़ सकते हैं और इस वजह से सब्जियों की कीमत भी कम हो जाती है। जी हां आपको बता दे कि जो सब्जी ₹20 में जाती है वह अगर आप बढ़िया जाली लगाकर ऊपर करके लगाएंगे तो उसकी कीमत ₹25 भी मिल जाएगी।
तो ज्यादा कमाई के लिए किसान को थोड़ा दिमाग लगाना पड़ेगा और मेहनत करनी पड़ेगी। साथ ही आपको सही किस्म के बीज लगाने होंगे क्योंकि बरसात में लगने वाली सब्जियों के बीच अलग होते हैं आप वह बी लाकर ही खेती करें अगर आप पौधे नर्सरी से पौधे लाकर उपाय करते हैं तो इसमें और भी कम समय लगेगा।
यह भी पढ़े- जेब होगी ढीली, 50 का प्याज, 80 का परवल, महंगाई ने दी दस्तक, जानिये बाकि सब्जियों के भाव