Gardening Tips: गर्मियों में हरा-भरा-घना होगा पुदीने का पौधा, बस पौधे में डालें ये 2 FREE की चीज ग्रोथ में होगी बेशुमार वृद्धि, जाने नाम

On: Thursday, March 27, 2025 1:00 PM
Gardening Tips: गर्मियों में हरा-भरा-घना होगा पुदीने का पौधा, बस पौधे में डालें ये 2 FREE की चीज ग्रोथ में होगी बेशुमार वृद्धि, जाने नाम

गर्मियों के मौसम में पुदीने की डिमांड हर घर में खूब रहती है इसलिए इसके पौधे को घर में जरूर लगाना चाहिए पुदीने के पौधे को घना करने के लिए अच्छी खाद की बहुत जरूरत होती है तो चलिए इस लेख के माध्यम से जानते है कौन सी खाद पौधे को देनी चाहिए।

गर्मियों में हरा-भरा-घना होगा पुदीने का पौधा

गर्मियों के मौसम में पुदीने की पत्तियों से बनी चीजों का आनंद लेने के लिए पौधे को पहले अच्छी खाद देना बहुत जरुरी काम है। आज हम आपको एक ऐसी चीज के बारे में बता रहे है जो न केवल पुदीने के पौधे को घना करती है बल्कि उसकी पत्तियों को तेज धूप में सूखने से बचाती है ये चीज आपको आपके घर में ही आसानी से मिल जाएगी। इसमें कई तरह के पोषक तत्व के गुण होते है जो पौधे को भरपूर पोषण देते है तो चलिए जानते है कौन सी चीज है।

यह भी पढ़े Gardening Tips: करेले की जड़ में एक चम्मच डालें ये चमत्कारी चीज, अनगिनत करेलों से लद जाएगी बेल फूल झड़ने की समस्या भी होगी खत्म

पुदीने के पौधे में डालें ये FREE की चीज

पुदीने के पौधे में डालने के लिए हम आपको केले के छिलके और अंडे के छिलके से बने उर्वरक के बारे में बता रहे है अंडे के छिलके से पौधा मजबूत और स्वस्थ रहता है क्योकि अंडे के छिलके में कैल्शियम, मैग्नीशियम और पोटेशियम जैसे पोषक तत्व के गुण होते है। जो पौधे को धूप में भी हरा भरा रखते है। केले के छिलके मिट्टी की सतह पर एक परत बना देते है जो मिट्टी में नमी बनाए रखने में मदद करते है जिससे पौधे को बार-बार पानी देने की जरूरत नहीं होती है। इन दोनों चीज का इस्तेमाल पुदीने के पौधे में जरूर करना चाहिए।

कैसे करें उपयोग

गर्मियों में पुदीने के पौधे में केले के छिलके और अंडे के छिलके से बने उर्वरक का उपयोग बहुत ज्यादा उपयोगी और फायदेमंद साबित होता है इनका उपयोग करने के लिए सबसे पहले केले और अंडे के छिलके को पानी में अच्छे से धोकर धूप में सूखा लेना है फिर मिक्सर में अच्छे से पीसकर पाउडर बना लेना है इसके बाद एक चम्मच पाउडर को एक लीटर पानी में मिलाकर पौधे की मिट्टी में डालना है ऐसा करने पुदीने के पौधे को जरुरी पोषक तत्व मिलेंगे जिससे पौधा हरा भरा घना रहेगा।

यह भी पढ़े Gardening tips: अप्रैल शुरू होने से पहले मनी प्लांट में डालें ये FREE का स्पेशल घोल, तपती गर्मी में भी हरी-भरी खूब घनी रहेगी बेल, जाने नाम

Leave a Comment