चुटकियों में काट सकते हैं कटहल, घरवाले हो जाएंगे इम्प्रेस, कटहल काटने का ये है सबसे आसान तरीका। नहीं होगी चिपका-चिपकी।
कटहल काटना मुश्किल लगता है ?
कटहल काटना सभी लोगों को एक मुश्किल का काम लगता है। घर में कोई एक ही सदस्य होता है, जो की कटहल काट पाता है या फिर हमें आस-पड़ोस में कटहल कटवाना पड़ता है। क्योंकि यह सब के बस की बात नहीं होती। लेकिन आपको बता दे कि इसका हम आज एक बेहद आसान तरीका जानने वाले हैं। जिससे कोई भी कटहल काट लेगा। चाहे उसे सब्जी काटना आता हो या नहीं।
जी हां आज हम आपको कटहल काटने का सबसे आसान तरीका बताने वाले हैं। जिसमें कटहल काटते समय ना वह आपके हाथ में चिपकेगी और ना ही कटहल काटने में थकावट होगी। तो चलिए जानते हैं वह तरीका क्या है।
यह भी पढ़े- सूखी पत्तियों को फेंके नहीं, ऐसे बनायें खाद, पेड़-पौधों को मिल जाएगा पोषण, पौधे होंगे हरे-भरे
कटहल काटने का ये है सबसे आसान तरीका
नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार चुटकियों में काट डाले कटहल।
- कटहल काटने के लिए सबसे पहले आप कटहल को अच्छे से धोकर साफ कर लीजिए।
- उसके बाद जमीन पर आप दो पेपर या बोरी बिछा सकते हैं।
- क्योंकि कटहल काटते समय आपका फर्श गंदा हो सकता है।
- उसके बाद आपको एक बड़ा चाकू लेना होगा और आप एक दो छोटे चाकू भी आसपास रख सकते हैं।
- साथ ही आपको कटोरी में सरसों का तेल रख लेना चाहिए। इसे आपको अपने हाथ में बीच-बीच में लगाते रहना है और चाकू पर भी लगाना है।
- वहीं अगर आपको कटहल काटने के बाद चिपकने की समस्या आती है तो आप एक बर्तन में पानी हल्दी नमक घोलकर भी रख सकते हैं और काट-काट कर उसमें डाल सकते हैं।
- कटहल काटने के लिए सबसे पहले आप चाकू में तेल लगाकर उसे बीच से दो हिस्से में काट दीजिए।
- उसके बाद सारी कटहल को गोल-गोल काटिए और फिर किनारो पर लगे छिलके को चाकू की मदद से काट लीजिए।
- इसके बाद छोटे-छोटे टुकड़े में कटहल को आप काट सकते हैं।