ये चीज जेड प्लांट की पत्तियों को समय से पहले पीला होने से रोकने के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद साबित होती है तो चलिए इस लेख के माध्यम से जानते है कौन सी चीज है।
मरता हुआ जेड प्लांट फिर से होगा हरा-भरा
जेड प्लांट एक छोटी पत्तियों वाला बहुत खुबसूरत पौधा है इस पौधे को वास्तु के अनुसार बहुत ज्यादा शुभ माना जाता है अक्सर कुछ लोगों के घर में लगे जेड प्लांट की ग्रोथ धीमी हो जाती है और समय से पहले ही पत्तियों पीली होकर नीचे गिरने लगती है आज हम आपको एक ऐसी चीज के बारे में बता रहे है जो जेड प्लांट की पत्ती को हरा भरा करने के लिए बहुत लाभकारी सिद्ध होती है इस चीज में कई तरह के पोषक तत्व के गुण होते है जो पौधे को पोषण देते है।

जेड प्लांट में पीसकर डालें ये चीज
जेड प्लांट के लिए हम आपको फिटकरी के छोटे टुकड़े को पीसकर डालने के बारे में बता रहे है फिटकरी पौधे की ग्रोथ को बढ़ाने के बेहद सरदार होती है क्योकि फिटकरी में पोटेशियम, एल्युमीनियम, सल्फर, सोडियम, आयरन और कैल्शियम जैसे पोषक तत्व होते है जो जेड को स्वस्थ रखने में मदद करते है। फिटकरी को पौधे की मिट्टी में डालने से मिट्टी का PH लेवल सही रहता है। फिटकरी का उपयोग जेड प्लांट में जरूर करना चाहिए।
कैसे करें उपयोग
जेड प्लांट में फिटकरी का उपयोग बहुत ज्यादा गुणकारी और असरदार माना जाता है इसका उपयोग करने के लिए एक छोटे से फिटकरी के टुकड़े को पहले अच्छे से पीसकर पाउडर बना लेना है फिर एक चम्मच फिटकरी के पाउडर को एक लीटर पानी में घोलकर पौधे की मिट्टी डालना है और पत्तियों में स्प्रे करना है। ऐसा करने जेड प्लांट की पत्तियां चमकदार और हरी होंगी साथ ही पौधे की ग्रोथ तेजी से बढ़ेगी। आपको बता दें जेड प्लांट में फिटकरी का उपयोग सिर्फ 2 महीने में एकबार करना है।