टमाटर का पौधा अगर सूख रहा है, फल नहीं आ रहा है, तो चलिए आपको एक ऐसी खाद के बारे में बताते हैं जिससे टमाटर का विकास होगा और फल ज्यादा आएंगे-
टमाटर लगाते समय इन 5 बातों का रखें ध्यान
टमाटर का पौधा लगा रहे तो आपको 5 बातों का ध्यान रखना है जिसके बारे में आपको नीचे बताने जा रहे हैं। इसके बाद हम खाद के बारे में भी जानेंगे-
- टमाटर का पौधा लगाते समय हमें पहले उसकी नर्सरी तैयार करना चाहिए। उसके बाद जब पौधा तैयार हो जाए तो दूसरे गमले में पौधे को लगा देना चाहिए। अगर एक ही गमला या मिट्टी में एक ही जगह आपने बीज डाला है। फिर वहीं पर पौधा बड़ा होता है तो उसका विकास अच्छे से नहीं होता। अगर आप नर्सरी से पौधा लेकर आ रहा है तो अलग बात है।
- इसके अलावा पौधे को घना बनाएंगे तभी उसमें ज्यादा फल आएंगे। इसके लिए समय-समय पर पिचिंग-कटिंग करते रहना चाहिए। ऊपर की नई शाखाएं दो-तीन बार काटना है। पौधा लगाने के 12 दिन बाद सबसे ऊपर की शाखा को पिंच कर देना है। इसके बाद ऐसे ही 15 दिन के अंतराल में तीन बार इस तरीके से करना है। जिससे पौधा ज्यादा गोल और घना होगा।
- पौधे में फूल आ गए हैं तो परागण करने के लिए आपको सुबह उठना है, और थोड़ा सा पौधे को हिला देना है। इससे परागण हो जाएगा। फूलों से फल ज्यादा बनेंगे।
- टमाटर के पौधे को सपोर्ट की जरूरत होती है। पौधा लगाने के कुछ दिनों बाद जब आप देखेंगे कि वह जमीन की तरफ जा रहा है उसकी शाखाएं जमीन को छू रही है तो उसे लकड़ी का सपोर्ट देना है, शाखाएं जमीन को ना छुए नहीं तो कीट रोग ज्यादा होंगे।
- टमाटर के पौधे की पत्तियां मुड़ रही है, कोई रोग बीमारी नजर आ रही है, तो छाछ और पानी मिलाकर छिड़काव कर सकते हैं। सर्दी बरसात में राख का छिड़काव भी कर सकते हैं। लेकिन गर्मी में राख का इस्तेमाल बहुत कम करना चाहिए।

टमाटर के लिए खाद
टमाटर के पौधे का विकास रुका हुआ है फूल नहीं बन रहे है तो नाइट्रोजन वाली खाद देनी चाहिए। जैसे कि गोबर की खाद, सरसों की खली, वर्मी कंपोस्ट। लेकिन पौधे का विकास हुआ है, और उसमें फूल भी बन रहे हैं तो ऐसे में नाइट्रोजन वाली खाद नहीं देनी चाहिए। नाइट्रोजन वाली खाद से पौधे की पत्तियां अधिक होगी पौधा तेजी से बड़ा होगा। लेकिन फल ज्यादा लेने के लिए आप सरसों के दानों को पीसकर, उसमें चावल का माड़ मिलाएं। आधी-आधी मात्रा आपको दोनों चीज लेना है। सरसों के दाने पीसते समय पानी में मिला सकते हैं। इस तरह करीब 1 लीटर का मिश्रण तैयार करके मिट्टी में डालें।
इससे पौधे का विकास भी होगा टमाटर फल भी ज्यादा आएंगे। यह पौधे के लिए अच्छा है। अगर पौधे में अधिक फल लेना है, तो।
यह भी पढ़े- गर्मी में पौधों को दें ये ठंडी खाद, जड़ों को मिलेगी ठंडक, विकास होगा तेजी से, फूलों की नहीं होगी कमी

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद