धान के किसानों को मिलेगा 500 रु का इनाम, जल्दी-जल्दी रोपो धान, जानिये किस गाँव में शुरू हुई है अनोखी पहल

धान के किसानों को मिलेगा 500 रु का इनाम, जल्दी-जल्दी रोपो धान, जानिये किस गाँव में शुरू हुई है अनोखी पहल। जिससे किसानों को होगा फायदा ही फायदा।

धान के किसानों को मिलेगा 500 रु का इनाम

इस समय धान की खेती में किसान लगे हुए हैं। जिसमें एक गांव से बड़ी खबर आ रही है। जहां पर ₹500 प्रति एकड़ के हिसाब से धान की रोपाई पर इनाम दिया जा रहा है। जिसे सुनकर हर कोई हैरान हो रहा है, और कह रहा है यह बड़ी अनोखी पहल है। दरअसल, यह पंजाब के एक गांव बल्होल की बात है। जहां पर किसान समय से धान की रोपाई कर ले, इसलिए उन्हें 25 जून तक का समय दिया गया है।

इसके बाद उन्हें यह इनाम मिलेगा इस तरह जो किसान जितना जल्दी धान की रोपाई करेंगे उसे हिसाब से उन्हें इनाम दिया जाएगा यह इनाम गांव के स्वर्गीय गुरबचन सिंह सेवा समिति के द्वारा दिया जाएगा चलिए जानते हैं आखिर यह अनोखी बाल क्यों शुरू की गई है।

धान के किसानों को मिलेगा 500 रु का इनाम, जल्दी-जल्दी रोपो धान, जानिये किस गाँव में शुरू हुई है अनोखी पहल

यह भी पढ़े- किसानों के लिए आया खुशी का दिन, मिलेगा 17वीं किस्त का पैसा, लगेगी कृषि प्रदर्शनी, कृषि सखियों को मिलेंगे प्रमाण पत्र

पानी बचाने के लिए अनोखी पहल

दरअसल, पंजाब के इस बल्होल गांव में पानी की समस्या आ सकती है। क्योंकि भूजल स्तर गिरता हुआ नजर आ रहा है। इसलिए भूजल का दोहन काम हो सके इसके वजह से 25 जून तक रोपाई किसान कर ले और फिर बरसात से आगे सिंचाई हो जाएगी। यह गणित लगाई गई है। इसलिए गांव के लोगों को जागरूक किया जा रहा है, और उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए इनाम भी रखा गया है। इतना ही नहीं कृषि विभाग द्वारा बसंत कालीन खेती में एक फसल को रोकने का भी फैसला लिया है। चलिए जानते हैं इस बारे में आखिर किसान वसंत काल में कौन-सी खेती नहीं कर पाएंगे।

इन फसलों की खेती में रोक

भूजल स्तर कम हो रहा है। जिसके वजह से धान की रोपाई जल्दी की जा रही है। वहीं आपको बता दे कि किसान विभाग का यह भी मानना है कि अगर वसंत कालीन समय में मक्के की खेती न की जाए तो इससे भी भूजल स्तर को कम होने से बचाया जा सकता है। आपको बता दे की गर्मी-वसंत के समय मक्का की खेती होने से भूजल स्तर तेजी से गिर रहा है। जिसकी चिंता सभी को है, और इसीलिए यह एक गंभीर मुद्दा भी बनता जा रहा है, और इसे सरकार के सामने भी रखा गया है। जिसकी बैठक भी होगी इस तरह किसानों को भी इसकी चिंता होनी चाहिए, और यह बात सभी को पता होना चाहिए। ताकि किसान इसके लिए जरूरी कदम उठाएं।

यह भी पढ़े- 20 जून तक का है समय, सिंचाई पाइप लाइन और फाम पौंड में सब्सिडी लेने के लिए करें आवेदन, वर्षा नहीं हुई तो भी फसलों को मिलेगा पानी

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद