बोरी में गेंहू-सरसों-चना भरने का ये जुगाड़ है शानदार, फटाफट लग जाएगा बोरियों का ढ़ेर, Video में देखें कबाड़ का जुगाड़

On: Monday, March 17, 2025 9:00 AM
बोरी भरने का जुगाड़

इस लेख में बताया गया है कि अनाज की बोरी को कैसे फटाफट जुगाड़ के द्वारा भरा जा सकता है। जिससे मेहनत कम आएगी और काम जल्दी हो जाएगा-

अनाज की बोरी भरने में समस्या

इसमें गेंहू-सरसों-चना आदि की फसल की कटाई लगी हुई है। कटाई के बाद में मिजाई का काम होता है। जिसमें भूसा और अनाज अलग होता है। फिर अनाज को बोरियों में भरकर सुरक्षित रखा जाता है। बोरी में अनाज भरना भी एक मुश्किल का काम होता है। इसके लिए दो से तीन मजदूरों की जरूरत पड़ती है। एक बोरी पकड़ता है, और एक बोरी भरता है। लेकिन अब यह काम एक मजदूर अकेले कर सकता है। जिससे दिन भर में हजारों रुपए की बचत हो जाएगी।

क्योंकि आजकल मजदूरी भी महंगी होती जा रही है, तो चलिए आपको बताते हैं बोरी भरने का यह जुगाड़ किस तरीके से काम करेगा और इससे काम आसान कैसे होगा।

बोरी भरने का जुगाड़

सोशल मीडिया पर कई तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं। जिसमें आज हम जिस जुगाड़ की बात कर रहे हैं वह भी हमें वीडियो के जरिए ही मिला है। उस जुगाड़ से किसानों की मदद हो सकती है। इस लेख के जरिए हम आप सभी किसानों को वह वीडियो दिखाने जा रहे हैं, और उसमें बताए गए जुगाड़ की भी चर्चा करेंगे। जिसमें बोरी भरने के लिए प्लास्टिक की बाल्टी ली गई है। जिसका निचला हिस्सा यानी की तली काटकर अलग कर दिया गया है।

अगर आपके पास कोई पुरानी टूटी वैरायटी है तो आप उसके निचले हिस्से को काटकर अलग कर दे और अगल-बगल के हिस्से को रहने दे। ऊपरी हिस्सा तो पहले से ही खुला हुआ होता है। इसके बाद बोरी के मोहड़े में उस बाल्टी को डालना है। जिसे मोहडा पकड़ने के लिए दूसरे मजदूर की जरूरत नहीं पड़ेगी और फिर आसानी से अनाज उसमें भर जाएगा। इसके बाद बाल्टी को निकाल दे। चलिए आपको यह जुगाड़ वीडियो में दिखाते हैं।

यह भी पढ़े- गेहूं-चना-सरसों काटने वाली ये मशीन मजदूरों की करती है छुट्टी, एक झटके में कटाई और रस्सी से बांधकर बंडल करेगी इकट्ठा, जानिए कीमत

Video में देखें

नीचे लगा वीडियो आप प्ले करके देख सकते हैं। उसमें बोरी भरने का जुगाड़ दिखाया गया है। बोरी में प्लास्टिक की बाल्टी रखी है और उस बाल्टी की तली नहीं है। जिससे अनाज आसानी से भरा जा रहा है, और अंत में बाल्टी को निकाल कर बोरी का मोहड़ा बंद दे।

यह भी पढ़े- हाथ से नहीं इस मशीन से करें गेंहू की कटाई, 4 दिन का काम 1 घंटे में पूरा, पीएम किसान योजना लाभार्थी को मशीन पर मिल रही बंपर छूट

Leave a Comment