गर्मी में पशुपालक दूध घटने की समस्या से छुटकारा प्राप्त करना चाहते हैं तो चलिए बताते हैं एक कमाल का जुगाड़, जिससे पशुओं को गर्मी से मिलेगी राहत।
गर्मी में पशुओं में हीट स्ट्रेस की समस्या
पशुपालन कमाई का एक अच्छा विकल्प है। लेकिन गर्मी, सर्दी और बरसात में पशुओं को उचित देखभाल की जरूरत पड़ती है। समय के अनुसार पशुओं की देखभाल के तरीकों में बदलाव किया जाता है। गर्मियों में बढ़ता तापमान, गर्म हवाएं पशुओं में हीट स्ट्रेस की समस्या ला देती है। जिससे पशु चारा कम खाते हैं, दूध भी कम देने लगते हैं।
कुछ पशुओं की तो मृत्यु भी इस वजह से हो जाती है। जिससे पशुपालकों को जानमाल का नुकसान हो जाता है, और पशुपालन से आने वाली आमदनी भी घट जाती है तो अगर लाखों रुपए के नुकसान से बचना चाहते हैं तो चलिए आपको एक ऐसा जुगाड़ बताते हैं जिससे पशुओं को गर्मी से बचा सकते हैं।
फोगर किट पशुओं को गर्मी से बचाएगा
दरअसल, फोगर किट की हम बात कर रहे हैं। इससे पशुओं को गर्मी से बचाया जा सकता है। फोगर किट का इस्तेमाल गाय भैंस का पालन करने वाले, मुर्गी पालन करने वाले, घोड़ा पालन करने वाले और रेस्टोरेंट वाले भी कर सकते है। यह फोगर सिस्टम जिस जगह पर लगा दिया जाता है वहां का तापमान 5 से 10 डिग्री तक कम हो जाता है। इसे सेट करना बहुत ही आसान है। इसमें नोजल लगे होते हैं जिन्हें जोड़ा जाता है, और टाइट करके उस जगह को ठंडा किया जाता है।
फोगर किट में पाइप नोजल के अलावा टाइमर सिस्टम भी मिलता है जो की ऑटोमेटिक टाइमर होता है। इसमें टिकाऊ पाइप मिलती है जो लंबे समय तक चलती है। 5 फीट की दूरी में नोजल लगाए जाते हैं, और 10 फीट की ऊंचाई में यह नोजल होते हैं चलिए आपको फोगर किट के फायदे बताते हैं।

10 से 15% बढ़ेगा दूध उत्पादन
फोगर किट बनाने वाली कंपनियों का दावा है कि 10 से 15% तक दूध उत्पादन बढ़ाया जा सकता है। गर्मियों में भी आपके पशु दूध कम नहीं करेंगे। उनकी सेहत दुरुस्त रहेगी। हीट स्ट्रेस की समस्या नहीं आएगी। इसकी कीमत के बात करें तो ‘बेहतर जिंदगी’ कंपनी का फोगर किट 3749 में मिल रहा है। इस कंपनी की अपनी वेबसाइट है जहां से संपर्क कर सकते हैं। यह लोग हाई क्वालिटी के इंपॉर्टेंट नोजल्स देते हैं. इसमें ऑटोमेटिक टाइमर में मिलता है. और टिकाऊ पाइप रहती है, ये ग्राहकों की पूरी मदद अपना प्रोडक्ट बेचने के बाद भी वीडियो कॉल पर करते रहते हैं।

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद













