मिर्ची के बढ़िया बीजों पर मिल रही तगड़ी छूट, जाने किस सरकारी संस्था से कैसे घर बैठ कर सकते हैं ऑर्डर, जिससे हो भारी बचत-
मिर्च के बीज पर 29% की छूट
मिर्च की खेती में किसानों को मुनाफा है पूरे साल प्रतिदिन हरी मिर्च और लाल मिर्च की डिमांड बनी रहती है। जिससे इसकी खेती में अच्छी कमाई हो सकती है। जिसके लिए किसानों को बढ़िया उन्नत किस्म के बीजों की जरूरत पड़ती है। जिससे अच्छा उत्पादन मिले और मंडी में उसकी कीमत भी अच्छी मिले। साथ ही अगर बीजो पर छूट मिल जाती है तो किसानों को कम लागत में खेती करने का मौका मिल जाता है, तो चलिए आपको बताते हैं कि कौन-सी वेराइटी के बीजों पर कहां पर छूट मिल रही है, और बीज की कीमत क्या है।
रंग में गहरी और स्वाद में तीखी
जिस वैरायटी के बीजों कि हम बात कर रहे हैं वह हाइब्रिड 9927 . यह बढ़िया वैरायटी है। क्योंकि ज्यादातर लोगों को तीखी मिर्ची की तलाश होती है, तो यह ज्यादा तीखी होती है, और इसका रंग भी गहरा होता है। ग्राहकों को आकर्षित करती है। इसकी खेती मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, बिहार, असम, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, उड़ीसा, तमिलनाडु, केरल, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल, झारखंड के किसान आसानी से कर सकते हैं।
यहां की जलवायु इस बीज की वैरायटी की खेती उत्तम है, और यह वैरायटी करीब 72 दिन में तैयार हो जाती है, और पौधे की ऊंचाई भी लगभग 90 सेंटीमीटर तक रहती हैं। इससे किसानों को अच्छा उत्पादन मिलता है। यह एक हाइब्रिड किस्म है। जिसकी खेती में किसानों को फायदा है। चलिए इसकी कीमत के बारे में जानते हैं।
Get a bumper yield of hybrid Chili with best quality hybrid seeds of 'NSC 9927 IUS'.
— National Seeds Corp. (@NSCLIMITED) March 3, 2025
Order now from NSC's online store@ https://t.co/3uCq6Ogv7s in R. 387/- for 10gm. pack. #NationalSeedsCorpLtd #FarmSona @AgriGoI @ChouhanShivraj @mpbhagirathbjp @mkaurdwivedi @ONDC_Official pic.twitter.com/HPImITYvhm
घर बैठे यहाँ से मंगवा सकते है
राष्ट्रीय बीज निगम में किसानों को उन्नत किस्म के बारे छूट के साथ समय-समय पर बंपर ऑफर भी दिए जाते हैं। जिसमें हाइब्रिड मिर्च 9927 किस्म की खरीदी करने पर इस समय भारी छूट मिल रही है। 10 ग्राम के पैकेट में 29% की छूट दी जा रही है। जिसके बाद कीमत 377 पड़ रही है। यह बीज किसान ऑनलाइन घर बैठे मंगवा सकते हैं। यहां पर आपको राष्ट्रीय बीज निगम का पोस्ट भी शेयर किया गया है। जिसमें सारी जानकारी दी गई है।
यहाँ पर स्टोर की लिंक https://www.mystore.in/ भी दी गई है। जिसे ओपन करके किसान अपने आवश्यकता के अनुसार पैकेट की मात्रा को बढ़ा भी सकते हैं, साथ ही अपना एड्रेस डालकर घर बैठे ऑर्डर कर सकते है।
यह भी पढ़े- महिलाओं को मिली बड़ी सौगात, डेयरी फार्म खोलने के लिए 1 लाख रु की मिलेगी आर्थिक मदद, नहीं लगेगा ब्याज