टमाटर के दाम गिरे तो भी किसानों की चिंता खत्म, इस योजना में पंजीकरण करें और कमाई सुनिश्चित करें, हर हाल में कमाएं

अब मंडी में टमाटर जैसी अन्य 21 सब्जियों के भाव गिर भी जाते हैं तो भी किसानों को सरकार एक निश्चित न्यूनतम मूल्य देगी। ताकि सब्जियों की खेती में उन्हें घाटा न हो-

सब्जियों की खेती में चुनौती

सब्जियों की खेती में किसानों को मुनाफा है। कम समय में अधिक कमाई इससे कर सकते हैं। लेकिन कभी-कभी मंडी में आवक बहुत ज्यादा होने के कारण सब्जियों के भाव कम होते जाते हैं। सब्जियों के भाव गिरने के और भी कई कारण हो सकते हैं। लेकिन कभी-कभी होने वाले घाटे से यह नहीं होता की सब्जी की खेती में किसानों को मुनाफा नहीं है। इसलिए सरकार सब्जियों की खेती करने वाले किसानों की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने की योजना बनाई है।

दरअसल, हम हरियाणा राज्य सरकार की एक ऐसी योजना की बात कर रहे हैं। जिसमें प्रमुख फलों और सब्जियों की खेती करने वाले किसानों को बाजार में सब्जी के भाव गिरने पर भी न्यूनतम मूल्य मिलता है। इस समय हरियाणा में टमाटर के भाव गिर रहे है तो यह किसान इस योजना का लाभ लें सकते है। चलिए योजना के बारे में जानते हैं।

यह भी पढ़े- रोजाना डिमांड में रहने वाली इस सब्जी की खेती के लिए 12 हजार रु दे रही सरकार, किसान कम लागत में करेंगे अंधाधुंध कमाई, जानिए योजना क्या है

भावांतर भरपाई योजना

भावांतर भरपाई योजना हरियाणा राज्य सरकार की योजना है। इस योजना के अंतर्गत बागवानी और सब्जियों की खेती करने वाले किसानों को आर्थिक मदद दी जाती है। दरअसल, कभी-कभी मंडी में सब्जियों के भाव बहुत ज्यादा गिर जाते हैं। जिससे किसानों को लागत तक नहीं मिलती है। ऐसे में सरकार ने न्यूनतम मूल्य जिसे संरक्षित मूल्य भी कह सकते हैं तय किया है। अगर बाजार में मूल्य गिरता है तो सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य किसानों को मिलता है। जिससे भरपाई हो जाती है। नीचे बिंदुओं के अनुसार जाने किन सब्जियों और फलों का न्यूनतम मिलता है।

  1. टमाटर
  2. आलू
  3. मटर
  4. प्याज
  5. फूलगोभी
  6. बैंगन
  7. करेला
  8. भिंडी
  9. लौकी
  10. मूली
  11. लहसुन
  12. बेर
  13. लीची
  14. अमरूद
  15. पत्ता गोभी
  16. आम
  17. किन्नू
  18. शिमला मिर्च
  19. हरी मिर्च
  20. करेला
  21. गाजर

कैसे मिलेगा योजना का फायदा

सब्जी और फलों की खेती करने वाले किसानों के लिए यह बहुत बढ़िया योजना है। इससे आर्थिक नुकसान होने की चिंता नहीं रहेगी। अगर हरियाणा के किसान है और इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो इस https://hortnet.gov.in/haryana?QUERY वेबसाइट में जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। पंजीयन करने के बाद किसानों को फायदा मिलेगा।

यह भी पढ़े- हाथ से नहीं इस मशीन से करें गेंहू की कटाई, 4 दिन का काम 1 घंटे में पूरा, पीएम किसान योजना लाभार्थी को मशीन पर मिल रही बंपर छूट

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद 

Leave a Comment