गोबर से सोना बना रही यह मशीन, लकड़ी की होगी बचत, पर्यावरण में नहीं फैलेगा प्रदूषण, जानिए गोबर से कमाई का जरिया

गोबर से अगर कमाई करना चाहते हैं तो चलिए आपको एक ऐसी जानकारी देते हैं जिससे समाज को तो फायदा होगा ही, साथ ही आपकी भी जेब भरेगी-

गोबर से बनी लकड़ी

गोबर शब्द सुनकर अधिकतर लोगों के दिमाग में फालतू की चीज आती हैं, लेकिन आपको बता दे की गोबर से अच्छी खासी कमाई की जा सकती है। गोबर बहुमूल्य चीज बनता जा रहा है। गोबर से गौकाष्ठ बनाया जाता है। गौकाष्ठ लकड़ी की तरह इस्तेमाल किया जाता है। यह लकड़ी से बेहतर होता है। इससे पर्यावरण प्रदूषण नहीं फैलता है। गौकाष्ठ का इस्तेमाल ईधन के रूप में किया जाता है। यह गौकाष्ठ लकड़ी से कई गुना ज्यादा अच्छा होता है, तो चलिए आपको बताते हैं कैसे।

गौकाष्ठ लकड़ी से ज्यादा बढ़िया

गोबर से बनी लकड़ी पेड़ों से कटी हुई लकड़ी से ज्यादा बढ़िया है। इसका इस्तेमाल करेंगे तो पेड़ काटने की जरूरत नहीं पड़ेगी, और ना ही पर्यावरण में प्रदूषण फैलेगा। लकड़ी जलाने से पर्यावरण में प्रदूषण फैलता है। लेकिन गौकाष्ठ जलाने से ऐसा कुछ नहीं होता। यह लकड़ी से हल्का होता है। इसलिए इसे एक जगह से दूसरे जगह ले जाना भी आसान होता है। कहा जाता है कि शमशान में एक इंसान के लिए चार क्विंटल लकड़ी की जरूरत पड़ती है। लेकिन अगर गौकाष्ठ का इस्तेमाल करें तो ढाई क्विंटल गौकाष्ठ में ही एक शव जल जाता है।

गौ कास्ट का इस्तेमाल होलिका दहन और ईटा बनाने वाले भट्ठा में भी किया जाता है। लकड़ी से ज्यादा गौकाष्ठ की आंच होती है, और यह देर तक जलता है। इसमें बीच में छेद होता है, जिसकी वजह से यह आसानी से लकड़ी जल जाती है। जैसे कि आप तस्वीरों में देख पा रहे होंगे।

यह भी पढ़े-बिना मजदूर गेहूं की कटाई फटाफट, ये बहुमुखी मशीन किसानों के लिए वरदान, सस्ते में करेगी मालामाल, Video में देखें जलवा

रोजगार का अच्छा विकल्प

गोबर से अगर इस तरह के गौकाष्ठ बनाए जाएंगे तो रोजगार लोगों को मिलेगा और अच्छी कमाई का भी विकल्प बन जाएगा। जैसे की इस kore_mobile_piyusha_telecom इंस्टाग्राम चैनल में वीडियो में दिखाया गया है की मशीन से गोबर से लकड़ी बनाई जा रही है। मशीन चलाने के लिए तथा गोबर इकट्ठा करने के लिए, इस गौकाष्ठ को रखने के लिए, मजदूरों की आवश्यकता पड़ती है। इससे बेरोजगारी भी दूर होती है, और लोग यह काम करके पैसे भी कमा सकते हैं, पर्यावरण में प्रदूषण भी नहीं फैलेगा। इस तरह गौकाष्ठ बनाने वाली गोबर से सोना बना रही है।

यह भी पढ़े-गेहूं की कटाई सस्ते में करें, 5 हजार का काम ₹400 में पूरा, 2 घंटे में कट जाएगी एक हेक्टेयर जमीन की फसल, जानें मशीन की कीमत और फीचर्स

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद 

Leave a Comment